नागपुर जिले में शुरू होंगे आपला दवाखाना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र दिवस सोमवार 1 मई के अवसर पर नागपुर जिले को नई सौगात मिलने वाली है। जिले में राज्य सरकार की ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे आपला दवाखाना’ योजना की शुरुआत हो रही है। प्रथम चरण में 13 दवाखानों का शुभारंभ होने जा रहा है। राज्यभर में इस योजना पर अमल किया जाने वाला है। मुंबई के बाद नागपुर दूसरा जिला है, जहां यह योजना शुरू की जा रही है।
योजना में 12 तहसील शामिल
आपला दवाखाना योजना में जिले की 12 तहसीलों को शामिल किया गया है। इनमें से एक नागपुर महानगर पालिका कार्यक्षेत्र अंतर्गत गोरले ले-आउट में शुरू किया जाने वाला है। सूत्रों ने बताया कि पहले यह दवाखाना हजारी पहाड़ में शुरू किया जाना था। अब यह स्थान बदला गया है। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने सभी तहसीलों व शहरी क्षेत्रों में ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे आपला दवाखाना’ शुरू करने की योजना शुरू की है।
मुफ्त में होगी जांच
योजना अंतर्गत सभी तरह की जांच मुफ्त में की जाएगी। इसके अलावा औषधोपचार व घायलों का उपचार करने की सुविधा उपलब्ध होगी। आपला दवाखाना में रक्त जांच मुफ्त में होगी। वर्तमान में मेयो व मेडिकल समेत ग्रामीण अस्पतालों में रक्त जांच के लिए पैसे भुगतान करने पड़ते हैं। आपला दवाखाना में जांच के अलावा एक्स-रे व सोनोग्राफी आदि के लिए नामित केंद्रों पर नाममात्र शुल्क पर सुविधा उपलब्ध होगी। यह दवाखाने दोपहर 2 से रात 10 बजे तक शुरू रहेंगे।
Created On :   29 April 2023 6:19 PM IST