प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का सपना संजोये युवक निकला भारत भ्रमण पर

Young man who cherished the dream of pollution free environment went on a tour of India
प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का सपना संजोये युवक निकला भारत भ्रमण पर
गड़चिरोली प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का सपना संजोये युवक निकला भारत भ्रमण पर

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  कहते हैं इच्छा-शक्ति एवं कुछ कर गुजरने की भावना मन में हो तो इंसान ऐसे कार्य कर गुजरता है। जो साधारण जीवन में आसान नहीं होता है, लेकिन पश्चिम बंगाल राज्य का एक युवक प्रदूषण मुक्त भारत का सपना संजोये देश भ्रमण पर निकल पड़ा है। युवक अब तक देश के करीब दर्जनों भर राज्यों से होकर इस सपने को साकार करने निकल पड़ा है। युवक का यह अभियान बीते वर्ष मार्च में शुरू हुआ था। इसमें चकित करने वाली बात यह है कि, युवक इस सपने को पूरा करने केवल एक साइकिल के सहारे निकल पड़ा है। जो सोमवार 2 मई को गड़चिरोली जिले के सिरोंचा तहसील पहुंचा। जहां से वह आगे अपने मकसद को पूरा करने निकल चुका है। 

आज के युग में जानलेवा व नासूर बनता ग्लोबल वार्मिंग को लेकर लोगों को जागरूक करने पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी गांव निवासी शामाप्रसाद बिस्वास बीते वर्ष 1 मार्च को साइकिल से देश भ्रमण पर निकला है। युवक की मानें तो उसने अब तक करीब दर्जनभर राज्यों को पार कर महाराष्ट्र के सिरोंचा पहुंचा है। जहां से वह छत्तीसगढ़ राज्य होते हुए ओडिशा के जरिए अपने घर बंगाल पहुंचेगा। युवक साइकिल पर केवल चंद कपड़े, एक बैग, सामने देश का झंडा लगाए चल रहा है। युवक की साइकिल के सामने पौधे लगाओ, पर्यावरण एवं जल बचाओ का संदेश लगा हुआ है। बता दें कि, युवक अब तक जिन राज्यों से होकर सिरोंचा पहुंचा है। उनमें बंगाल के बादू उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना होते हुए सिरोंचा पहुंचा है। युवक सिरोंचा से छत्तीसगढ़ के बस्तर होते हुए ओडिशा मार्ग से वापस अपने गांव सिलिगुड़ी पहुंचेगा।
 

Created On :   4 May 2022 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story