- Home
- /
- किन्नर सपना संग युवक बालू का होगा...
किन्नर सपना संग युवक बालू का होगा ब्याह
डिजिटल डेस्क, बीड। लड़का-लड़की की प्रेम कहानियां तो लोगों ने बहुत देखी और सुनी होगी लेकिन एक किन्नर का एक युवक के साथ ब्याह की बात अटपटी लग सकती है लेकिन इन दिनों बीड में किन्नर सपना और युवक बालू की लव स्टोरी सुर्खियों में है, जो लोगों के दिल को छू रही है व सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है । बीड में युवक बालू धुताडमल धार्मिक कार्यक्रम में हलगी बजाकर अपना जीवनयापन करता है। एक दिन सपना नाम की किन्नर से उसकी पहचान हुई ।हर दिन मुलाकात होने से दोनों में दोस्ती हो गई।हु दोस्ती प्यार में बदल गई। इनकी प्रेमकहानी ढाई सालो से जारी है । किन्नर सपना ओर बालू ने एक साथ जीने मरने की कसम खाई और दोनो ने शादी करने का फैसला लिया । इस फैसले से बीड जिले समेत मराठवाडा में दोनों की खूब तारीफ हो रही है ।
महिला दिवस पर शादी
महिला दिन के अवसर दोनों का ब्याह होने वाला है। इससे पहले मनमाड में किन्नर शिवलक्ष्मी ओर युवक संजय झाल्टे ने शादी की । जबकि मराठवाडा में पहली शादी किन्नर सपना ओर युवक बालू की होंगी ।
Created On :   26 Feb 2022 7:47 PM IST