मोटर साइकिल चलाना सीख रहा युवक गिरकर घायल
![Young man learning to ride a bike got injured after falling Young man learning to ride a bike got injured after falling](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2023/03/young-man-learning-to-ride-a-bike-got-injured-after-falling_730X365.jpeg)
By - Bhaskar Hindi |31 March 2023 11:57 AM IST
पन्ना मोटर साइकिल चलाना सीख रहा युवक गिरकर घायल
डिजिटल डेस्क,पन्ना। गुनौर जनपद पंचायत की रामपुर ग्राम पंचायत में एक १८ वर्षीय युवक गांव के मैदान में मोटर साइकिल सीखने के दौरान गिरकर घायल हो गया। घायल करण पिता भूरा चौधरी निवासी ग्राम रामपुर को उपचार के लिए अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि युवक अपने साथियों के साथ गांव के मैदान में मोटर साइकिल सीखने गया था। मोटर साइकिल चलाना सीखने के दौरान मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई तथा युवक भी वहां स्थित पथरीली जमीन में गिर गया। जिससे युवक के शरीर में कई जगह चोटे आई है युवक के साथियों द्वारा घायल युवक को अमानगंज अस्पताल भर्ती कराया गया।
Created On :   31 March 2023 11:57 AM IST
Next Story