युवा किसान ने अपने ही खेत में लगाई फांसी

Young farmer hanged himself in his own field
युवा किसान ने अपने ही खेत में लगाई फांसी
अमरावती युवा किसान ने अपने ही खेत में लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क,  दर्यापुर (अमरावती)। तहसील के धामोडी के युवा किसान खेत में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।  मंगलवार सुबह घटना का पता चला। इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है। मृतक युवक किसान का नाम धामोड़ी निवासी गौतम सुभाष डोंगरे (उम्र 24) बताया जाता है। मृतक किसान के परिवार के पास एक एकड़ खेत है। यही परिवार की आजीविका का साधन है । खेत में चने की फसल बोई हुई थी। गौतम सोमवार की रात अपने घर से खेत की देखभाल करने के लिए गए थे। रात में खेत में जंगली सुअरों से फसल को बचाने वह खेत में गया था। जब वह सुबह घर नहीं लौटा तो उसके पिता खेत में गए तो बेटे को फांसी पर लटका पाया। घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद दर्यापुर पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भेज दिया। मृतक गौतम परिवार में मेहनती व्यक्ति होने के कारण धामोडी गांव में उसकी मौत से मातम छाया है। उसके पश्चात परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं।
 

Created On :   23 Nov 2022 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story