- Home
- /
- दीपावली के दूसरे ही दिन युवा किसान...
दीपावली के दूसरे ही दिन युवा किसान ने कर ली खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिले क अंजनगांवसुर्जी तहसील अंतर्गत आनेवाले पांढरी खानापुर निवासी अल्पभूधारक किसान विशाल सुभाष मिसाल (27) ने गांव के पिछड़ावर्गीय छात्रावास के पीछे के हिस्से में महादेव पोटे (अंजनगांव) के खेत में स्थित कुएं में कूदकर खुदकुशी की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशाल यह अल्पभूधारक किसान है। परिवार में दो एकड़ खेती है। उसके पश्चात मां, बहन और भाई है। दीवाली के दिन आत्महत्या करने का विचार उसके मन में था। ऐसा कुछ लोगों का कहना है। इसी बीच महादेवराव पोटे जब खेत में काम कर रहे थे तब उन्हें एक व्यक्ति कुएं के पास खड़ा दिखाई दिया। वह कुएं की दिशा में निकल पडे़। उसी समय विशाल ने अपना टीशर्ट व चप्पल निकालकर कुएं के किनारे पर रखी व गहरे कुएं में छलांग लगाई। उसे बचाने का प्रयास गांव के लोगों ने किया। कुछ लोगों ने कुएं में उतरकर, उसके शव को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह गाद में फंस गया था। पांढरी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रिंकु करमशिदे, मुन्ना शेख ने कुएं में उतरकर शव को बाहर निकाला। अंजनगांवसुर्जी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंजनगांवसुर्जी पुलिस ने आकस्मिक मौत के रूप में मामला दर्ज किया है।
Created On :   28 Oct 2022 5:17 PM IST