धर्मांतरण मामले में यवतमाल का युवक कानपुर में गिरफ्तार

Yavatmal youth arrested in Kanpur in conversion case
धर्मांतरण मामले में यवतमाल का युवक कानपुर में गिरफ्तार
घर की तलाशी धर्मांतरण मामले में यवतमाल का युवक कानपुर में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल।  उत्तरप्रदेश के कानपुर में यवतमाल के वाघापुर निवासी एक युवक को धर्मांतरण के आरोप में पकड़ा गया  है। उसके घर में यवतमाल एटीएस ने तलाशी ली है।   कुछ माह पूर्व लखनऊ एटीएस के दल ने यवतमाल िजले के पुसद से डा. फराज शहा को गिरफ्तार किया था, जिससे यवतमाल के युवक की जानकारी लखनऊ एटीएस के हाथ लगी। लखनऊ एटीएस के दल ने शुक्रवार को यवतमाल के वाघापुर परिसर के पटवारी कालाेनी निवासी धीरज जगताप (देशमुख) को गिरफ्तार किया है। यह युवक पुसद के वसंतनगर निवासी डा.फराज शहा के साथ मिलकर धर्मांतरण का काम करने की बात कही जा रही है।     


 

Created On :   2 Oct 2021 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story