ट्रायल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत

खुद तैयार किया था हेलिकॉप्टर ट्रायल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत

डिजिटल डेस्क, महागाँव(यवतमाल )। अपने खुद के बनाए हेलिकॉप्टर का ट्रायल ले रहे एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फुलसावंगी का 24 वर्षीय युवक शेख इस्माइल शेख इब्राहिम  पिछले 2 साल से हेलिकॉप्टर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, उसका सपना अभी पूरा होने ही वाला था हेलिकॉप्टर के ट्रायल के वक्त वह दुर्घटना का शिकार हो गया। इस्माइल के परिवार में माता-पिता ,एक भाई और एक बहन है।

बताया जाता है कि इस्माइल की माली हालत ठीक नहीं थी वह छोटे-मोटे काम करता था। इसी बीच उसके मन में हेलिकॉप्टर बनाने का ख्याल आया और वह इस कार्य में जुट गया। उसकी मेहनत रंग लाई और हेलिकॉप्टर  तैयार भी हो गया। 15 अगस्त को इम्माइल के बनाए हेलिकॉप्टर की लांचिंग थी। उसके पहले इस्माइल ने ट्रायल लेना चाहा। इंजन जमीन पर शुरू हुआ  750 एम्पीयर पर चल रहा था तभी अचानक हेलीकॉप्टर का पिछला पंखा टूटकर मुख्य पंखे से टकराया और पंखा इस्माइल के सिर पर लगा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से गांव में शोक का माहौल है।

Created On :   11 Aug 2021 10:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story