रामलीला मैदान में की गई श्रीराम दरबार की पूजा-अर्चना
डिजिटल डेस्क,अजयगढ नि.प्र.। चैत्र प्रतिपदा से श्रीराम लीला समिति के तत्वाधान में राम दरबार की झॉकी रामलीला मैदान में लगायी गयी है तथा रामदरबार का भव्य पूजन-अर्चन नवाह परायण के साथ प्रारम्भ हो गया है जो रामनवमीं तक चलेगा। श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष दिवाकर खरे आचार्य ने बताया कि रामनवमीं प्रतिपदा से रामलीला मैदान में राम दरबार की झॉकी में प्रतिदिन भव्य पूजन अर्चन होगा साथ ही नवाह परायण भी शुरू हो गया है तथा प्रतिदिन भंजन, संध्या एवं सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दिनांक 30 मार्च २०२३ को रामनवमी के दिन रामदरबार का हवन पूजन के साथ सम्मान समारेाह एवं विशाल भन्डारे का आयोजन किया गया है तथा रामलीला मैदान को आर्कषक तरीके से सजाया गया है तथा नगर के भक्तजन काफी संख्या में रामलीला मैदान पहुंचकर रामदरबार की सुन्दर झाॉकी के दर्शन कर रहे हैं।
Created On :   23 March 2023 12:40 PM IST