- Home
- /
- प्रदूषण और मानवाधिकार को लेकर हुई...
प्रदूषण और मानवाधिकार को लेकर हुई कार्यशाला
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण, मुंबई के निर्देशन में एवं जिला विधि सेवा प्राधिकरण, जिला अधिवक्ता संघ एवं महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण के सहयोग से मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधि सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष कविता बी. अग्रवाल के मार्गदर्शन में बोर्ड, चंद्रपुर, पर्यावरण प्रदूषण एवं जिला अधिवक्ता संघ के सभागृह में मानव अधिकार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पी.जी भोसले, सह दीवानी न्यायाधीश महेश काले, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय पाचपोर, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उप क्षेत्रीय अधिकारी अतुल सातफले मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिला न्यायाधीश और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पी.जी भोंसले ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि नई दिल्ली में भारी मात्रा में प्रदूषण के बावजूद नागरिक और संबंधित विभागों के अधिकारी मिलकर इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उप क्षेत्रीय अधिकारी अतुल सातफले ने प्रदूषण और प्रदूषण को नियंत्रित करने के उपायों के बारे में अपने कार्यालय के माध्यम से की गई कार्रवाई के बारे में बताया और कहा कि प्रदूषण मुक्त जीवन जीना फायदे मंद है। एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय पाचपोर ने कार्यक्रम की शुरुआत की, अधि.आशीष धर्मपुरीवार ने कार्यक्रम का संचालन किया और अधि. कार्लेकर ने आभार माना।
Created On :   28 July 2022 2:35 PM IST