- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रणनीति बनाकर कार्य करने से...
रणनीति बनाकर कार्य करने से वैक्सीनेशन में मिलेगी सफलता- कलेक्टर क्षेत्रीय अमले की मेहनत और प्रयास से संक्रमण में आई कमी- पुलिस अधीक्षक कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वैक्सीनेशन संबंधी बुढार में ली बैठक!
डिजिटल डेस्क | शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने आज नगरपालिका बुढार के सभागार में बैठक लेकर नगर पंचायत बुढार, नगरपालिका धनपुरी एवं नगर परिषद् बुढार के अमलें एवं पुलिस अमलें को समझाइश दी कि, कुशल रणनीति बनाकर जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों का सहयोग लेकर कार्य करें तो निश्चित ही वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि, नियमित रूप से होम वर्क करें, बी एलओ की बैठक लें और वैक्सीनेशन कार्य को मूर्त रूप देने में पहल करें जिससे जिले के लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ मिल सकें और वे संक्रमण से बच सकें।
कलेक्टर ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र केे ग्रीन जोन से आने वाले लोगों का ही शहर में प्रवेश होगा। कलेक्टर ने नगरपालिका धनपुरी, नगर पंचायत बकहो, नगर परिषद बुढार में वैक्सीनेशन के आॅकड़ों की जानकारी ली तथा 18 वर्ष व 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को लगने वाले वैक्सीन का विवरण भी पूछा। उन्होंने कहा कि, वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित करे, जागरूक करें व वैक्सीन लगने के फायदें व नही लगने के नुकसान की भी जानकारी आम लोगों को दें जिससे उनके मन में वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढे़ और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल किया जा सकें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, विषम परिस्थितियों में बड़ी कठिनाई से हासिल की जा रही वैक्सीन का पूरा-पूरा सद्पयोग कराना सुनिश्चित करें, बिना वैक्सीनेशन के सड़कों पर किसी भी व्यक्ति को घूमने न दें तथा एसईसीएल एवं ओपीएम आदि स्थानों में भी डियूटी से जाने से पहले उनका वैक्सीनेशन कार्ड़ जरूर देखें।
उन्होंने कहा कि, क्षेत्रीय अमले की कड़ी मेहनत और प्रयासों से ही आज शहडोल जिले में संक्रमण की तेजी से कमी आई है इसके लिए क्षेत्रीय अमला प्रशंसा का पात्र है। इसी तरह का प्रयास वैक्सीनेशन के कार्य हेतु भी करें, पहले प्लानिंग करे फिर तैयारी करे व कार्य को अमली जामा पहनाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, किसी भी कार्य में जुनून व लगन तथा कार्य करने की ललक से सफलता निश्चित मिलती है। वैक्सीनेशन के पश्चात् वैक्सीन लगवाने व्यक्तियो के स्वस्थ्य संबंधी जानकारी भी लें तथा उनसे दूरभाष पर चर्चा भी करें। बैठक में अनुविभीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भरत दुबे, जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश राजौरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी श्री रविकरण त्रिपाठी, बुढार शिवांगी सिंह, बकहो श्री जयदीप दीपांकर, टीआई श्री महेन्द्र सिंह चैहान, ब्लांक मेडिकल आफिसर डॉ.. आर. के वर्मा, तहसीलदार श्री भरत सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
Created On :   29 May 2021 1:45 PM IST