वेकोलि और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कामगारों ने किया काम बंद आंदोलन

Workers stop work against WCL and transporters
वेकोलि और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कामगारों ने किया काम बंद आंदोलन
चंद्रपुर वेकोलि और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कामगारों ने किया काम बंद आंदोलन

डिजिटल डेस्क, घुग्घुस(चंद्रपुर)। वेकोलि खदान परिसर में कार्य कर रहे निजी ट्रांसपोर्टरों के ट्रक ड्राइवर, सुपरवाइजर, हेल्पर आदि कामगारों पर हो रहे शोषण के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने संयुक्त रूप से घुग्घुस के कारगिल चौक परिसर में गुरुवार से काम बंद आंदोलन शुरू किया। वेकोलि द्वारा खदानों में कोयला आदि परिवहन करने के लिए अनेक निजी ट्रांसपोर्टरों को काम देकर परिवहन का काम कराया जाता है। परंतु निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा कंपनी में कार्य कर रहे हैं ड्राइवर, हेल्पर, सुपरवाइजर का शोषण किया जा रहा है। इसलिए कामगारों ने काम बंद आंदोलन कर कामगारों को 8 घंटे काम, माह में चार छुट्टी, स्थानीयों को काम, पेमेंट स्लीप, कामगार के परिवार को मेडिकल सुविधा, खदान परिसर के रोड को अच्छा बनाने आदि अनेक मांग पूरी करने की मांग की। कामबंद आंदोलन के कारण पैनगंगा, मुंगोली, निलजई, नायगांव, कोलगांव  खदानों का कोयला परिवहन पूरी तरह से ठप रहा।  आंदोलन कर्ताओं की मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन, अर्धनग्न आंदोलन की चेतावनी राष्ट्रवादी कांग्रेस के चंद्रपुर विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोसकुला व बजरंग दल की जिला महामंत्री रेखा कैथल व आंदोलन में शामिल कामगारों ने दी।


 

Created On :   21 April 2023 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story