सास्ती उपक्षेत्र में कामगार संगठन ने किया प्रदर्शन

Workers organization demonstrated in Sasti sub-sector
सास्ती उपक्षेत्र में कामगार संगठन ने किया प्रदर्शन
चंद्रपुर सास्ती उपक्षेत्र में कामगार संगठन ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, राजुरा (चंद्रपुर)। वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत सास्ती उपक्षेत्रीय व्यवस्थापन पर पक्षपाती रवैया अपनाकर एक संगठन के दबाव में आकर कार्य करने का आरोप करते हुए खान सुरक्षा पखवाडा निरीक्षण दिन पर अन्य संगठनाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर विरोध किया। जिससे सारा कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लारपुर क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से खान सुरक्षा पखवाडा मनाया जा रहा है। सुरक्षा पखवाडा के दौरान सुरक्षा समिति में पिछले कई वर्षो से सभी संगठन के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाता रहा है। किंतु इस वर्ष सास्ती उपक्षेत्र ने एक संगठन के दबाव में आकर उनकी के संगठना के अधिकांश सदस्यों को शामिल किया। इसकी वजह से अन्य संगठना के पदाधकारी और सदस्यों में नाराजगी फैल गई।

अन्य संगठनाओं ने इसका हल निकालने के लिए मैनेजमेंट के साथ वार्तालाप कर सभी को समान रुप से शामिल करने की अपील की। किंतु व्यवस्थापन अपने रवैये पर अड़ी रही। इसलिए इंटक और भामसं के मार्गदर्शन में एक यूनियन को छोड़कर अन्यों ने निषेध प्रदर्शन व्यवस्थापन का विरोध किया। आंदोलन के सफलतार्थ  भारतीय मजदूर संघ के वर्धा वहैली के महामंत्री जोगेंद्र यादव के साथ अनिल नीम्रड, बादल गर्गेलवार, संजय ठवकर, बंडू सोनुलकर, गणेश पिसे , पांडुरंग नंदुरकर, मंगेश उरकुडे, इंटक नेता आर आर यादव, विजय, कानकाटे, विश्वास सालवे, संतोष गठलेवार, दिनकर वैद्य, सुरेन्द्र गीते, अनंता एकडे,   के नेतृत्व में बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल हुए।

 
 

Created On :   5 Dec 2022 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story