- Home
- /
- स्वाभिमानी किसान संगठन के...
स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने फसल बीमा समन्वयक के बांधे हाथ
डिजिटल डेस्क, अमरावती। खरीफ मौसम में सोयाबीन फसल का नुकसान हुए किसानों को मुआवजे के बदले 25 प्रतिशत अग्रिम रकम देने के लिए बीमा कंपनी अभी तक तैयार नहीं है। खरीफ मौसम में अमरावती जिले में 80, राजस्व मंडल में अतिवृष्टि व मूसलाधार बारिश के कारण सोयाबीन फसल का भारी नुकसान हुआ है। नैसर्गिक आपदा से नुकसान होने पर मुआवजा मिलेगा। इस आशा में किसानों ने बीमा निकाला था। लेकिन उसका मुआवजा नहीं मिलने से संतप्त किसानों ने बीमा कंपनी के समन्वयक के हाथ बांध कर उन्हें नजर कैद कर दिया। लंबे समय तक यह आंदोलन कृषि बीमा कार्यालय में शुरू रहा। कांग्रेस नगर रोड पर राणा कॉम्प्लेक्स में कृषि बीमा कंपनी का कार्यालय है। इस कार्यालय में समन्वयक के रूप में नितिन सावले नियुक्त किए गए है।
बीमा कंपनी ने अभी तक किसानों को फसल बीमे की रकम न देने से अब स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने आक्रामक भूमिका लेते हुए स्वाभिमानी किसान संगठन के कपील पडघम, प्रशांत शिरभाते ने अमरावती जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय में आंदोलन करते हुए जिला फसल बीमा समन्वयक के हाथ बांध रखे आैर उन्हें कक्ष में ही नजर कैद में रखा। इस बीच अतिवृष्टि से नुकसान होने से बीमा योजना में सहभागी किसानों ने इस संबंध की पूर्व सूचना भी दाखल की। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय समिति की बैठक में अतिवृष्टिग्रस्त 80 राजस्व मंडल के सहभागी सोयाबीन के 25 प्रतिशत अग्रिम देने की अधिसूचना 13 सितंबर को जारी की थी। उसके अनुसार किसानों को अग्रिम मिलना अपेक्षित था। किंतु कंपनी ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए अग्रिम राशि देने से इंकार किया। जिससे जिले में अब किसानों के साथ ही स्वाभिमानी किसान संगठन आक्रामक हुए है। जब तक कुछ लिखित आश्वासन नहीं मिलता तब तक आंदोलन वापस न लेने की चेतावनी आंदोलनकर्ताओं ने दी। आंदोलन स्थल पर पुलिस का भारी बंदोबस्त लगाया गया।
Created On :   15 Dec 2022 4:06 PM IST