मान्ना भूमिगत खदान में रात्रि पाली में चल रहा था काम, लगी आग

Work was going on in night shift in Manna underground mine, fire broke out
मान्ना भूमिगत खदान में रात्रि पाली में चल रहा था काम, लगी आग
चंद्रपुर मान्ना भूमिगत खदान में रात्रि पाली में चल रहा था काम, लगी आग

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वेकोलि के चंद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत मान्ना अंडरग्राउंड खदान में आग लगने से खलबली मच गई।   रात्रि  पाली में यह घटना उजागर हुई। सौभाग्य से इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।   रेस्क्यू टीम व वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में उक्त क्षेत्र को सील किया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार माना इनक्लाइन में नियमित रूप से सोमवार को रात्रि पाली में कामगार गए थे। ऐसे में भूमिगत खदान में कोयले में लगी आग के कारण निकलते हुए धुएं को देखते हुए कामगारों में खलबली मच गई। कामगार बाहर निकले। अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।

 मंगलवार को नागपुर, ताडाली से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। डीजीएमएस के अधिकारी भी पहुंचे थे। अधिकारियों की उपस्थिति में जायजा लेकर आग के क्षेत्र को सील किया गया। चंद्रपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक के अनुसार मान्ना खदान में सोमवार की रात आग लगी थी, जिसे सील किया गया। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित है। नागपुर, ताडाली से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया था, उनके निरीक्षण में काम हुआ है। डीजीएमएस के अधिकारी भी थे। उन्होंने कहा कि, कोयले में अक्सर आग लगती रहती है। बता दंे कि, कुछ दिनों पहले लालपेठ ओपनकास्ट के कोयले में आग लगी थी। 

Created On :   29 Jun 2022 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story