वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के निजी वाहन चालकों का काम बंद आंदोलन

Work stop movement of private drivers of Vaikoli Ballarpur area
वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के निजी वाहन चालकों का काम बंद आंदोलन
मांगों को लेकर वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के निजी वाहन चालकों का काम बंद आंदोलन

डिजिटल डेस्क, राजुरा (चंद्रपुर)। वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत सभी कोयला खान में कार्यरत निजी चौपहिया वाहन चालकों ने अपनी विविध मांगों के लिए  काम बंद आंदोलन किया। मांग मानने के बाद भी पूरी न किए जाने से नाराज कामगारों ने सास्ती टाउनशिप सीजीएम कार्यालय के प्रवेश द्वार के सामने धरना आंदोलन किया। आंदोलनकारियों के नेताओं को वेकोलि की ओर से चर्चा के लिए बुलाया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।

कोयला खान में काम करने वाले सभी चालक एकत्रित हुए और सर्वसम्मति से काम बंद आंदोलन का निर्णय लिया। इसकी वजह से एक भी चौपहिया वाहन जैसे कार, जीप, ट्रक खान के काम में नहीं जा सके। जिससे अधिकारी और कामगारों की बेचैनी बढ़ गई। अनेक वरिष्ठ अधिकारी अपने निजी वाहनों से कोयला खान परिसर और कार्यालय पहुंचे। वाहनों के अभाव में अनेक कामगार अपनी ड्यूटी पर विलंब से पहुंचे। वेकोलि ने अनेक निजी ट्रक, सुमो, जीप, कार किराये पर ले रखे हैं, लेकिन ठेकेदार वाहन चालकों का शोषण करते हैं। इतना ही नहीं उचित तरीके से वेतन तक नहीं दिया जाता है। इसके लिए सरकारी नियम है। उसी प्रकार वेकोलि ने भी निजी चालकों के लिए नियम तय किए हैं, लेकिन उनका पालन नहीं होता है। इसकी शिकायत किए जाने के बाद वेकोलि के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए आज निजी वाहन चालक कामगारों ने काम बंद कर धरना दिया। कामगारों को न्यूनतम वेतन, सभी चालकों को समान वेतन, काम के घंटे 12 की बजाय 8 करें, महीने में निर्धारित तारीख को वेतन दें, वेतन की पर्ची, एंबुलेंस में 24 घंटे के लिए 3 ड्राइवर रखें, सभी निजी वाहन चालकों के खाते में नियमानुसार भविष्य निधि जमा की जाए, सभी चालकों को पहचान पत्र, साप्ताहिक अवकाश एवं चिकित्सा अवकाश सहित अन्य अवकाश, बी एवं सी में उपस्थिति पंजीयन करें, चालकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, बोनस, सुरक्षा प्रशिक्षण, चालक की मौत पर 15 लाख की मदद जैसी कुल 25 मांगों के लिए धरना दिया है। 
 

Created On :   12 Dec 2022 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story