इस्तीफा वापस नहीं लूंगा, आंदोलन तेज होगा : तायवाडे

Wont take back my resignation, agitation will intensify: Taywade
इस्तीफा वापस नहीं लूंगा, आंदोलन तेज होगा : तायवाडे
ओबीसी आरक्षण इस्तीफा वापस नहीं लूंगा, आंदोलन तेज होगा : तायवाडे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य ओबीसी आयोग के सदस्य बबन तायवाडे ने कहा है कि वे इस पद पर बने नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने राज्यपाल भगतसिंह कोशयारी को इस्तीफा सौंपा है। इस्तीफे के निर्णय पर वे कायम हैं। किसी भी स्थिति में इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर आंदोलन और भी तेज होगा। शुक्रवार को पत्रकार क्लब में पत्रकार वार्ता में वे बोल रहे थे। 

27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल पाएगा
तायवाडे ने कहा कि स्थानीय स्वराज्य संस्था में ओबीसी समाज के राजनीतिक आरक्षण के लिए महाविकास आघाड़ी ने अध्यादेश जारी करने का निर्णय लिया है, लेकिन वे आयोग के सदस्य पद का इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। शुक्रवार को ही उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा भेजा है। ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की आेर से आंदोलन किया जा रहा है। राज्य सरकार आयोग गठन कर अध्यादेश जारी करे, फिर भी ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल पाएगा।

मुझे नैतिक अधिकार नहीं
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समाज को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया गया है। उनकी आरक्षण में भागीदारी 30 प्रतिशत है। उच्चतम न्यायालय ने 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा निर्धारित की है। ओबीसी को 20 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल पाएगा। इसलिए आयोग के किसी पद पर बने रहने का मुझे नैतिक अधिकार नहीं है। वैसे भी मैं राजनीतिक नहीं हूं। लिहाजा हृदय परिर्वतन के साथ इस्तीफा वापस लेने जैसी स्थिति नहीं आएगी। 
 

Created On :   18 Sept 2021 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story