अमरावती विद्यापीठ की महिला टीम घोषित  

Womens team of Amravati Vidyapeeth announced
अमरावती विद्यापीठ की महिला टीम घोषित  
खेल अमरावती विद्यापीठ की महिला टीम घोषित  

डिजिटल डेस्क, अमरावती। लक्ष्मीबाई नेशनल इन्स्टीटयूट ऑफ फिजिकल एज्युकेशन, ग्वालियर में 3 से 8 जनवरी 2023 के बीच होनेवाली पश्चिम विभागीय आंतर विद्यापीठ फुटबॉल स्पर्धा के लिए संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की महिला टीम घोषित हुई है। इन खिलाडियों का प्रशिक्षण शिविर कला, वाणिज्य  व विज्ञान महाविद्यालय अमरावती में 21 से 30 दिसंबर के बीच होगा।  खिलाडियों में डॉ. एस.एन. सिन्हा, कला व विज्ञान महाविद्यालय पातुर की मुक्ताई कवाडे व कोमल ढोके, डिग्री कालेज आॅफ फिजिकल एज्युकेशन, अमरावती की निशा रॉय, स्तेरिंग चौदुन, निम रिकी, शेरपा, जिल्लक एग्रीक्मे, रोशनी रॉय, रेमे गुरग व पूर्वा बोदलकर, मॉडल डिग्री कालेज संगाबा अमरावती विद्यापीठ की दिपशिका हिवाले, फुलसिंग नाईक महाविद्यालय पुसद की ऋतुजा चव्हाण व रेवती कोकरे, लढ्‌ढाद फार्मसी महाविद्यालय बुलढाणा की एश्वर्या उबरहांडे, शंकरलाल खंडेलवाल महाविद्यालय अकोला की सविता नेमाडे, भाष्करराव शिंगणे महाविद्यालय साखरखेडा की साक्षी हिवाले, निकीता काकडे, वसंतराव नाईक महाविद्यालय पुसद की धनश्री जाधव, सुनीता पवार, जी.एस. टोम्पे महाविद्यालय चांदुरबाजार की मोनिका कडू व दिक्षा मानके, मधुकरराव पवार कला महाविद्यालय, मूर्तिजापुर की गवरी भलावी, मुंगासाजी महाराज महाविद्यालय दारवा की संजना बुटे, विद्याा भारती महाविद्यालय अमरावती की पायल चंदेल, शिवाजी कला महाविद्यालय अमरावती की वैष्णवी वास्नीक आदि का समावेश है।  

Created On :   19 Nov 2022 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story