महिलाओं ने निकाला मोर्चा, शराब विक्रेताओं को दिया अल्टीमेटम

Women took out a front, gave ultimatum to liquor sellers
 महिलाओं ने निकाला मोर्चा, शराब विक्रेताओं को दिया अल्टीमेटम
गड़चिरोली  महिलाओं ने निकाला मोर्चा, शराब विक्रेताओं को दिया अल्टीमेटम

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली)। तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र में बसे ग्राम पाविमुरांडा की महिलाओं ने मंगलवार को आक्रामक भूमिका अपनाते हुए गांव में शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा निकाला। इस दौरान महिलाओं ने गांव के शराब विक्रेताओं को शराब की बिक्री बंद करने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न करने पर शराब अड्‌डों पर छापामार कार्रवाई कर संबंधितों की शिकायत पुलिस में करने की चेतावनी दी है। ग्राम पाविमुरांडा में महिलाओं ने शराब बंदी का दल गठित किया है। इसके पूर्व गांव में किसी तरह की शराब बेची नहीं जाती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से गांव में शराब विक्रेता सक्रिय हो गये हैं। विभिन्न प्रकार की देसी, अंगरेजी और महुआ शराब की यहां खुलेआम बिक्री हो रही है। घोट पुलिस मदद केंद्र के तहत आने वाले इस गांव के शराब विक्रेताओं के खिलाफ अब तक किसी तरह की सख्त कार्रवाई नहीं हो पायी है फलस्वरूप शराब विक्रेताओं के हौसले और अधिक बुलंद होते जा रहे हैं। खुलेआम शुरू शराब बिक्री के कारण गांव की कानून-व्यवस्था भी भंग होने लगी है। खासकर गांव की महिलाओं व युवतियों को इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  इस कारण संतप्त महिलाओं ने मंगलवार को गांव में मोर्चा निकाला। साथ ही संबंधित शराब विक्रेताओं के घर पहुंचकर उन्हें शराब बिक्री बंद करने का नोटिस थमाया। ऐसा न करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी इस समय महिलाओं ने दी। मोर्चा में गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं। 
 

Created On :   7 Sept 2022 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story