- Home
- /
- अमरावती जिले की छह पंचायत समितियों...
अमरावती जिले की छह पंचायत समितियों में रहेगा महिला राज
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिलाधीश पवनीत कौर ने गुरुवार को अमरावती जिले की 14 पंचायत समिति के सभापति पद का आरक्षण का ड्रॉ बचत भवन में घोषित किया है। चक्र क्रम के अनुसार घोषित किए गए इस पंचायत समिति आरक्षण में जिले की छह पंचायत समितियों पर पहले ढाई वर्ष के लिए महिला राज रहेगा। इसमें छह सीटंे सर्वसाधारण, दो ओबीसी, तीन अनुसूचित जाति व तीन अनुसूचित जनजाति के लिए छोड़ी गई हैं।
नए आरक्षण के अनुसार अंजनगांव सुर्जी अनुसूचित जाति, नांदगांव खंडेश्वर-अनुसूचित जाति, अमरावती-पंचायत समिति अनुसूचित जाति महिला, वरुड-अनुसूचित जनजाति, चांदुर बाजार- ओबीसी, तिवसा-ओबीसी महिला, चांदुर रेलवे-सर्वसाधारण, दर्यापुर-सर्वसाधारण, अचलपुर - सर्वसाधारण, भातकुली - सर्वसाधारण महिला, मोर्शी - सर्वसाधारण महिला, धामणगांव रेलवे-सर्वसाधारण महिला, धारणी-अनुसूचित जनजाति व चिखलदरा-पंचायत समिति की सीट अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित रखी गई है। गुरुवार को उपजिला चुनाव अधिकारी नरेंद्र फुलझेले ने आरक्षण ड्रॉ की कार्रवाई की। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के अलावा चुनाव विभाग के प्रमोद देशमुख, किशोर झोंबाडे, अनूप उईके, वैभव मोरे, सीमा अढाऊ तथा राधा तायडे आदि ने आरक्षण ड्रॉ के कामकाज का व्यवस्थापन किया।
Created On :   4 Nov 2022 1:32 PM IST