- Home
- /
- शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने दी...
शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने दी थाने में दस्तक
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले में शराबबंदी का कानून लागू होने के बाद भी शहर के स्वामी विवेकानंद नगर में इन दिनों अवैध तरीके से शराब बिक्री शुरू है। शराब बिक्री के लिए यहां कार्यरत पुलिस कर्मचारी जिम्मेदार होकर सभी शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रभाग की महिलाओं ने एकजुट होकर शहर थाने पर दस्तक दी। इसके पश्चात प्रभाग के शराब विक्रेताओं की सूची थानेदार को सौंपकर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
थानेदार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि, स्वामी विवेकानंद नगर में इन दिनों चार शराब विक्रेताओं ने अपने घर में ही शराब की दुकानें खोल रखी हंै। जिससे प्रभाग की शांति भंग हेकर आए दिन शराब के कारण विवाद हो रहे हैं। प्रभाग के मुख्य चौक में शराबियों की भीड़ लगी रहती हंै। जिससे महिलाओं को असुरक्षितता महसूस हो रही हंै। संबंधित शराब विक्रेताओं के खिलाफ कई बार शिकायतें की गयी हैं, मात्र अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने उक्त सभी शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Created On :   28 Dec 2021 2:45 PM IST