शराब विक्रेताओं के घर पर महिलाओं ने किया "बाजा बजाओ'आंदोलन

Women did Baja Bajao movement at liquor sellers house
शराब विक्रेताओं के घर पर महिलाओं ने किया "बाजा बजाओ'आंदोलन
गड़चिरोली शराब विक्रेताओं के घर पर महिलाओं ने किया "बाजा बजाओ'आंदोलन

डिजिटल डेस्क, धानोरा (गड़चिरोली)। तहसील के ग्राम मिचगांव खुर्द में सक्रिय शराब विक्रेताओं को लगातार नोटिस देने के बाद भी शराब की बिक्री बंद न करने से संतप्त हुई गांव की महिलाओं ने गुरुवार की सुबह 6 शराब विक्रेताओं के घर पहुंचकर बाजा बजाओ आंदोलन किया। इस समय महिलाओं ने संबंधित शराब विक्रेताओं से शराब की बिक्री न करने के शपथपत्र पर हस्ताक्षर भी लिये। यहां बता दें कि, मिचगांव बुज के ग्रामीणों द्वारा लगातार किये गये प्रयासों के बाद पिछले 6 वर्षों से गांव में शराब की बिक्री बंद है। लेकिन इस गांव से सटे मिचगांव खुर्द में कुल 6 शराब विक्रेता सक्रिय होकर पिछले अनेक महीने से यहां शराब की खुलेआम बिक्री शुरू है।

इस संदर्भ में गांव के शराब बंदी दल की महिलाओं ने कई दफा धानोरा पुलिस थाना से शिकायत भी कर रखी है। लेकिन संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई न होने से विक्रेताओं के हौसले और अधिक बुलंद हो गये हंै। वर्तमान में शराब की बिक्री धड़ल्ले से शुरू होने के बाद मिचगांव बुज के नागरिक मिचगांव खुर्द पहुंचकर शराब सेवन कर रहे हैं। जिससे गांव की शांति व सुव्यवस्था भंग होकर अनेक परिवारों में विवाद की स्थिति भी निर्माण होने लगी है। इसी बात से संतप्त हुई महिलाओं ने गुरुवार को अनोखा आंदोलन करते हुए पुलिस विभाग का ध्यानाकर्षण किया। महिलाओं ने ढोल और बाजा लेकर शराब विक्रेताओं के घर पहुंचकर बाजा बजाओ आंदोलन किया। साथ ही उनसे शराब की बिक्री न करने के शपथपत्र पर हस्ताक्षर भी लिये। आंदोलन में मिचगांव खुर्द के पुलिस पटेल रामचंद्र कुदेशी, ग्रामसभा उपाध्यक्ष बाबुराव नरोटे, ग्रापं सदस्य सुशांत उईके, मुक्तिपथ तहसील संगठक अक्षय पेद्दीवार, तहसील प्रेरक भास्कर कडयामी, राहुल महाकुलकर समेत दोनों गांवों की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। 

Created On :   21 April 2023 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story