- Home
- /
- खुलेआम बिक रही शराब बंद करने...
खुलेआम बिक रही शराब बंद करने महिलाएं रास्ते पर उतरीं
डिजिटल डेस्क, देउलगांवराजा(अकोला)। तहसील अंतर्गत ग्राम सिनगांव जहागीर में खुलेआम अवैध तरीके से शराब बिक्री शुरू है। इसके विरोध में महिलाएं आक्रामक होकर तत्काल शराब बिक्री बंद करने की मांग देउलगांव राजा पुलिस स्टेशन के थानेदार सातव से की। बता दें कि कुछ दिन पूर्व सिनगांव जहॉगिर निवासी कुछ युवक व महिलाओं ने गांव में खुलेआम हो रही शराब बिक्री बंद करने हेतु दे.राजा पुलिस थाने को ज्ञापन सौंपा था। किंतु गांव में शराब बिक्री थमी नहीं। इसी को लेकर सैकड़ों महिलाएं स्थानीय पुलिस स्टेशन पर एकत्रित हुई। उन्होंने थानेदार सातव से चर्चा कर शराब बिक्री के बारे में अवगत किया। इस पर थानेदार ने तत्काल कार्रवाई कर शराब बिक्री बंद करने के बारे में अश्वस्त किया।
अवैध शराब भट्टी पर पुलिस का छापा
कारंजा (लाड़) में गोपनीय सूचना के आधार पर कारंजा शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार आधारसिंह सोनेने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक बी.सी. रेघिवाले और सिपाही अमित भगत ने शनिवार को नागापुर खेत परिसर मंे अवैध देशी शराब भट्टी पर छापा मारकर मणिकनगर निवासी महेंद्र तुकाराम मनवर के कब्जे से चार बड़े प्लास्टिक के मोहा माच सड़वा से भरे ड्रम जब्त किए, जिसका मूल्य 40500 है । साथही 1050 रुपए मूल्य की एक प्लास्टिक कैन जिसमें 10 लीटर गावठी हाथभट्टी शराब भी जब्त की । इस प्रकार कुल 41 हज़ार 550 रुपए का माल जब्त करते हुए महेंद्र मनवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया ।
Created On :   4 Oct 2021 4:15 PM IST