- Home
- /
- शराब बंदी के लिए आक्रामक हुईं...
शराब बंदी के लिए आक्रामक हुईं महिलाएं
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी(गड़चिरोली)। शहर मुख्यालय से महज 2 किमी दूर लालडोंगरी प्रभाग क्रमांक 5 में कुछ दिनों से शराब की बिक्री अपने चरम पर पहुंच गयी है। जिससे प्रभाग की शांति एवं सुव्यवस्था भंग होने लगी है। कई बार पुलिस में शिकायत करने के बाद भी शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से संतप्त हुई महिलाओं ने यहां के पुलिस थाना में दस्तक देकर थानेदार से शराब की बिक्री तत्काल बंद करने की मांग की है। अपने ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि, लालडोंगरी प्रभाग क्रमांक 5 का समावेश नगर पंचायत में है। इस प्रभाग में पिछले कुछ दिनों से शराब विक्रेता सक्रिय हो गये है। यहां पर धड़ल्ले से महुआ, देसी और अंगरेजी शराब की बिक्री शुरू है। शराब की खुलेआम बिक्री शुरू होने से चामोर्शी शहर समेत पड़ौसी गांवों के शराबी हर दिन लालडोंगरी प्रभाग में पहुंचकर प्रभाग का माहौल खराब कर रहें है। शराब बिक्री के कारण प्रभाग की खासकर महिलाओं और युवतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शराब विक्रेताओं के खिलाफ इसके पूर्व कई बार पुलिस में शिकायतें की गयी। लेकिन पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी। इसी कारण संतप्त हुई महिलाआें ने पुलिस थाना पर दस्तक देते हुए आक्रोश व्यक्त किया। शराब की बिक्री तत्काल बंद न करने पर तीव्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी महिलाओं ने अपने ज्ञापन से दी है। इस समय जयश्री उंदीरवाडे, निर्मला वनकर, शांताबाई उंदीरवाडे, पूजा उंदीरवाडे, निर्मला कागदेलवार, सारिका चिटावर, प्रियंका राऊत, शालुबाई वालदे, माया उंदीरवाडे, सविता मडावी, सरिता शिवणकर, संतोषी नानगिरवार, संगीता पोलोजवार, वंदना बुरांडे, सुनीता जेट्टीवार, उज्वला वालदे, सुशीला उईके सहित अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
Created On :   21 Nov 2022 2:31 PM IST