महिला की गला दबाकर हत्या, पति पर शक

Woman was found strangled to death in sonbarsa village satna
महिला की गला दबाकर हत्या, पति पर शक
महिला की गला दबाकर हत्या, पति पर शक

डिजिटल डेस्क,रीवा।  जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबर्सा गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के इस मामले में शक की सुई पति पर घूम रही है। घटना के बाद संदेही पति फरार बताया जा रहा है । जानकारी के अनुसार सोनवर्षा गांव में रेखा मिश्रा पति राजेश मिश्रा 30 वर्ष की हत्या मंगलवार की दोपहर की गई , लेकिन इस घटना का पता काफी देर बाद लोगों को चला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस मामले ने युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि विवाह के बाद से ही पति द्वारा उनकी बेटी को प्रताडित किया जाता रहा है ।

पुलिस व्यस्त थी वीआईपी ड्यूटी में
यहां गौरतलब है कि मंगलवार को पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी के अंतिम संस्कार के चलते मनगवां में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई मंत्री पहुंचे थे । पूरा पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं में लगा रहा। इसी बीच सोनबरसा गांव में यह घटना हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है बताया जा रहा है कि 1 सप्ताह पहले भी पति पत्नी के बीच काफी विवाद हुआ था । इस दौरान पति द्वारा मारपीट किए जाने पर मां ने बीच बचाव किया था। पुलिस का पूरा शक  पति पर ही घूम रहा है ।बताया जा रहा कि 3 साल पहले ही इनका विवाह हुआ था ।पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतका का पोस्टमार्टम बुधवार को किया गया और पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया । इस मामले ने युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि विवाह के बाद से ही पति द्वारा उनकी बेटी को प्रताडि़त किया जाता रहा है । युवती के ससुरील वाले सब कुछ जानते हुए भी इस ओर से आंख बंद किए हुए थे जिससे यह वारदात सामने आई ।

 

Created On :   13 March 2019 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story