जाति प्रमाणपत्र के लिए कार्यालय के चक्कर काट रही थी महिला, जिलाधिकारी ने हल की समस्या

Woman was circling the office for caste certificate, District Magistrate solved the problem
जाति प्रमाणपत्र के लिए कार्यालय के चक्कर काट रही थी महिला, जिलाधिकारी ने हल की समस्या
तहसीलदार को दिए आदेश जाति प्रमाणपत्र के लिए कार्यालय के चक्कर काट रही थी महिला, जिलाधिकारी ने हल की समस्या

डिजिटल डेस्क, खामगांव (बुलढाणा)। जाति प्रमाण पत्र के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रही महिला और उसकी पुत्री की समस्या जिलाधिकारी ने हल की।  जिलाधिकारी ने उक्त मां-बेटी की समस्या तुरंत हल कर न्याय देने के निर्देश तहसीलदार अतुल पाटोले को दिए। बता दें कि जिलाधिकारी ने हाल ही में खामगांव तहसील कार्यालय में अचानक भेंट देकर प्रशासकीय भवन का निरीक्षण किया। इस समय कार्यालय परिसर के एक बेंच पर महिला दस वर्षीय बेटी समेत बैठी हुई दिखाई दी। जिलाधिकारी ने उनसे पूछताछ की  तो महिला ने उन्हें बताया कि, ‌वह अकोला जिले की निवासी है। उसी तरह बेटी को चौथी कक्षा में डालने के लिए दाखिला आवश्यक हैं। जिसके लिए खामगांव में सेतु के जरिए अर्जी की है। कुछ त्रुटियों के कारण प्रमाणपत्र मिला नहीं है। जिसके लिए प्रत्यक्ष कार्यालय में आने की बात उन्होंने जिलाधिकारी को बताई। उसकी यह बात सुनकर जिलाधिकारी ने तहसीलदार अतुल पाटोले को इस मामले में विशेष ध्यान देकर यह मामला तुरंत हल करने को कहा। उसी तरह इस समय उन्होंने तहसील कार्यालय के आपूर्ति विभाग के अनाज वितरण प्रणाली संदर्भ में जानकारी लेकर अधिकारियो को सूचनाएं दी। प्रशासकीय भवन में होनेवाले सभी 11 विभाग में प्रत्यक्ष जाकर उसका मुआयना किया। इस समय उपविभागीय राजस्व अधिकारी राजेंद्र जाधव, तहसीलदार अतुल पाटोले, नायब तहसीलदार हेमंत पाटिल, विजय पाटील उपस्थित थे। 

Created On :   6 Aug 2022 11:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story