- Home
- /
- जिला अस्पताल के वार्ड-7 से गायब हो...
जिला अस्पताल के वार्ड-7 से गायब हो गई महिला

डिजिटल डेस्क, सतना। जिला अस्पताल के महिला वार्ड क्रमांक-7 से 85 वर्षीय वृद्ध महिला के गायब होने का मामला सामने आया है। अस्पताल के सभी वार्डों में तलाश कर चुके परिजन ने आखिरकार सिटी कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर महिला की तलाश में जुट गई है। उधर मामला संज्ञान में आने के बाद अस्पताल प्रबंधन से वार्ड नंबर 7 के संबंधित स्टाफ से जवाब-तलब किए जाने की बात कही है।
ये है घटनाक्रम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टिकुरिया टोला डिलौरा रोड निवासी सुंदरलाल गुप्ता ने अपनी पत्नी कैलसिया गुप्ता की तबियत खराब होने पर 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने देखा और कैलसिया को महिला वार्ड नंबर-7 में भर्ती किया। वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों ने कैलसिया को वॉटल लगाया। शाम तकरीबन 3 बजे सुंदरलाल गुप्ता पत्नी कैलसिया को यह बोलकर घर गया कि तुम यहां से कहीं मत जाना, मैं घर जाकर कपड़े और अन्य सामान लेकर आता हूं। इतना कहकर वह कैलसिया को वार्ड में अकेले छोड़कर घर चला गया। शाम तकरीबन 5 बजे सुंदरलाल अपने बेटे के साथ सामान लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन कैलसिया वार्ड में नहीं मिली।
शुरू हुई तलाश
वार्ड में जब कैलसिया नहीं मिली तब परिजन ने वार्ड में तैनात स्टाफ से पूछतांछ की। स्टाफ ने भी जानकारी नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। लोगों ने अस्पताल के एक-एक वार्ड में कैलसिया की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद रिश्तेदारों से संपर्क किया गया। वहां भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर परिजन बुधवार को सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन इस मामले में बड़ा सवाल यह है कि वार्ड में भर्ती मरीजों के देखरेख की जिम्मेदारी स्टाफ की होती है, लेकिन किसी को यह नहीं पता कि महिला कहां चली गई। इससे साफ होता है कि पैरामेडिकल स्टाफ अपनी ड्यूटी कितनी ईमानदारी से करता है।
इनका कहना है।
हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली, अगर ऐसा हुआ है तो कल संबंधित स्टाफ से जानकारी ली जाएगी। -इकबाल सिंह अस्पताल प्रशासक
Created On :   25 April 2019 2:00 PM IST