- Home
- /
- पति को बचाने भालू से भिड़ गई महिला
पति को बचाने भालू से भिड़ गई महिला
डिजिटल डेस्क, धारणी अमरावती। वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय धारणी के काकरमल गांव के आदिवासी किसान नन्दलाल राजाराम बेठेकर (55) पर खेत में काम करते समय भालू ने हमला कर दिया। यह देखकर उनकी पत्नी सोनकली नन्दलाल बेठेकर (50) भालू से भिड़ गई। भालू ने दम्पति पर हमला बोल दिया, लेकिन महिला ने जमकर सामना किया जिससे भालू जंगल की ओर रूख कर गया। जानकारी के अनुसार बेठेकर दम्पति खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक किसान नन्दलाल पर भालू ने हमला किया। जैसे ही यह बात किसान की पत्नी को ध्यान में आई तो वह अपने पति को बचाने के लिए भालू से भिड़ गई। दम्पति ने भालू से दो-दो हाथ कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद घायलों को धारणी के उपजिला अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। उपचार होने के कारण दोनों की हालत खतरे से बाहर है। किसान दम्पति पर उपचार शुरू िकया गया है। इस समय वन विभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी धारणी पुष्पा सातरकर, वनपाल स्मिता वाहने, बीट गार्ड धांडे, वनपाल एम पटेल, एस एच मेटकर तथा सामाजिक कार्यकर्ता संदीप तोटे ने उपजिला अस्पताल नंदलाल व सोनकली के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।
Created On :   27 Dec 2022 2:04 PM IST