- Home
- /
- कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के...
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के बंगले पर महिला ने लगाई फांसी, BJP ने कहा- ये कांग्रेस के लिए मामूली बात है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार में पूर्व वन मंत्री रहे कांग्रेस के गंधवानी सीट से विधायक उमंग सिंघार के निजी बंगले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला का शव कमरे में ग्रिल से लटका हुआ पाया गया। घटना के वक्त मंत्री सिंघार अपने विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर गए हुए थे। उन्हें इस घटना की जानकारी फोन पर मिली। भोपाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आत्महत्या के इस मामले ने अब सियासी मोड़ ले लिया है। बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा ने ट्वीट कर कहा है, कांग्रेस के पूर्व मंत्री की एक महिला मित्र ने उनके निजी निवास पर आत्महत्या कर ली और बाकायदा पूर्व मंत्री का नाम लिखकर जिम्मेदार ठहराया। ये घटना कांग्रेस के लिए मामूली बात है, क्या पूर्व मंत्री ने ही महिला को आत्महत्या के लिए उकसाया?
कथित तौर पर कहा जा रहा है कि सिंघार इस महिला से शादी तक करने वाले थे, फिर महिला ने खुदकुशी क्यों की यह बड़ा सवाल पुलिस के सामने बना हुआ है। हरियाणा के अंबाला की रहने वाली 39 वर्षीय सोनिया भारद्वाज की कांग्रेस विधायक सिंघार से मित्रता थी और उसका सिंघार के घर पर आना जाना था।
महिला पिछले कई दिनों से उनके आवास पर थी और रविवार को उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। हां उस पत्र में सिंघार का कई बार नाम है और लिखा है कि अब सहन नहीं होता, वे गुस्से में बहुत तेज हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सिंघार की सोनिया से लगभग दो साल से दोस्ती थी और उनकी यह दोस्ती एक शादी कराने वाली वेबसाइट के जरिए हुए थी। सोनिया की आत्महत्या की सूचना मिलने पर उसकी मां भोपाल पहुंच चुकी हैं। वहीं पुलिस सिंघार से पूछताछ करने वाली है। इस आत्महत्या के बाद भाजपा हमलावर हो गई है।
Created On :   17 May 2021 4:03 PM IST