महिला ने प्रेमी से मिलकर की पति की निर्मम हत्या

Woman brutally murdered her husband after meeting her lover
महिला ने प्रेमी से मिलकर की पति की निर्मम हत्या
अकोला महिला ने प्रेमी से मिलकर की पति की निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क, साखरखेर्डा(अकोला)। नाजायज रिश्ते में रूकावट डालने वाले पति की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की घटना साखरखेर्डा पुलिस स्टेशन अंतर्गत ग्राम गोरेगांव में उजागर हुई। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साखरखेर्डा पुलिस स्टेशन अंतर्गत गोरेगांव निवासी मीरा दत्तात्रय कव्हले (३६) का गांव के निवासी एजाज खान के साथ नाजायज रिश्ता था। इस रिश्ते के बारे में पति दत्तात्रय को भनक लगी थी।  इस दौरान गांव में चर्चा होने से एजाज ने कुछ दिन पूर्व माफी भी मांगी थी। पश्चात इस घटना पर परदा गिरा था।   पश्चात मीरा व उसका पति दत्तात्रय मजदूरी के लिए अहमदनगर गए थे। इस दौरान खेती की खरीद के लिए दोनों कुछ दिनों पूर्व गोरेगांव वापस आए थे। इसी के चलते फिर से मीरा व एजाज का प्रेम फलने-फूलने लगा था।  इस दौरान 15  मार्च को दत्तात्रय अपनी बेटी का दसवीं का पेपर होने से बेटी को लेकर साखरखेर्डा आया था।

पेपर होने पश्चात वह बेटी को लेकर घर पहुंचा, किसी कारणवश पत्नी मीरा व दत्तात्रय के बीच विवाद हुआ, इस विवाद में मीरा का प्रेमी भी कूद पड़ा व दोनों ने मिलकर दत्तात्रय के हाथ-पांव बांधकर, रस्सी से दत्तात्रय का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वह अपने बिस्तर पर पड़ा होने से दत्तात्रय की माता उसे स्थानीय अस्पताल में लेकर गई, जांच पश्चात डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया। इस मामले में मृतक की माता तुलसाबाई रूपलाल ढवले ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर साखरखेर्डा पुलिस ने आरोपी एजाज व मीरा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानेदार जितेंद्र आडोले, पुलिस उपनिरीक्षक सचिन कानडे, बीट जमादार पोकले  कर रहे हैं। घटनास्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी विलास यामावार ने भेंट देकर घटना की जानकारी ली।
 

Created On :   19 March 2022 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story