छोटा हाथी ने महिला बैंक कर्मचारी को कुचला - मौके पर ही मौत

Woman bank employee dead in road accident maihar
छोटा हाथी ने महिला बैंक कर्मचारी को कुचला - मौके पर ही मौत
छोटा हाथी ने महिला बैंक कर्मचारी को कुचला - मौके पर ही मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर थाना अंतर्गत ओइला आश्रम के पास छोटा हाथी की टक्कर लगने से स्कूटी सवार बैंक कर्मचारी की मौत हो गई, जिस पर कायमी कर पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मध्यांचल ग्रामीण बैंक इचौल में कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत मेघा अग्रवाल पुत्री दिनेश कुमार 28 वर्ष निवासी सिहोरा जिला जबलपुर हाल मैहर हमेशा की तरह सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे छुट्टी होने के बाद स्कूटी से मैहर जा रही थी। इस दौरान जैसे ही ओइला आश्रम के पास पहुंची, तभी सामने से आए छोटा हाथी क्रमांक एमपी 19 एल 1761 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे मेघा बुरी तरह घायल हो गई। यह देखकर रास्ते से गुजर रहे रमपुरवा निवासी आदित्य प्रसाद द्विवेदी ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वाहन जब्त कर मौके से फरार हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है, वहीं मृतिका के परिजन को खबर कर दी गई जो देर रात सिहोरा से मैहर आ गए थे।
 

सगे भाइयों पर प्राणघातक हमलें के 3 आरोपी पकड़ाए
कोलगवां थाना अंतर्गत बड़ेरा गांव में विवाद के चलते 4 सगे भाइयों पर प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गौरतलब है कि 22 मार्च को शाम करीब 4 बजे आरोपी श्याम सिंह, राम बहादुर सिंह, वंश बहादुर सिंह, नागेंद्र सिंह उर्फ कल्लू 35 वर्ष, मोहित सिंह 21 वर्ष और लाल सिंह 45 वर्ष ने किसी विवाद के चलते देवेंद्र सिंह पुत्र बृजलाल सिंह 18 वर्ष को पकड़ लिया और कोलान बस्ती से लगी नहर के किनारे ले जाकर लाठी-कुल्हाड़ी व गड़ासा से हमला कर दिया था जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया था। इस दौरान किसी ग्रामीण के द्वारा खबर मिलने पर पीडि़त के बड़े भाई गुलाब सिंह 25 वर्ष, मानवेंद्र सिंह उर्फ  साहिब 23 वर्ष और पुष्कर सिंह उर्फ  शैलेंद्र 20 वर्ष नहर की तरफ  दौड़ पड़े पर तब तक हमलावर गांव की तरफ लौट पड़े थे जिन्होंने रास्ते में तीनों भाइयों को देखा तो उनके साथ भी जमकर मारपीट कर जख्मी कर दिया था। जानलेवा हमले में घायल हुए चारों भाइयों को जिला अस्पताल लाया गया था जहां से देर रात देवेंद्र और पुष्कर को जबलपुर रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने पीडि़तों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 364/19 धारा 147, 148, 149, 294, 323, 324, 307, 506 कायम कर आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश शुरू कर दी थी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एसआई खुमान सिंह ने सहयोगी स्टाफ के साथ छापा मारकर आरोपी लाल सिंह व मोहित सिंह निवासी डिलौरी हाल बड़ेरा और नागेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

Created On :   26 March 2019 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story