एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ एनसीएएलटी में दायर याचिका वापस ली

Withdrawal of petition filed in NCLT against NCLT order
एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ एनसीएएलटी में दायर याचिका वापस ली
एनवीसीसी विवाद एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ एनसीएएलटी में दायर याचिका वापस ली

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएएलटी) में नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स (एनवीसीसी) द्वारा एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ दायर याचिका वापस ली। उसी प्रकार एनवीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अश्विन प्रकाश मेहाडिया द्वारा दायर याचिका भी वापस ली गई। 31 जनवरी को एनसीएलटी ने दीपेन अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स में प्रशासक की नियुक्ति कर दी थी। 14 फरवरी को प्रशासक यू.सी.नाहटा ने कामकाज भी संभाल लिया था। एनसीएलटी ने अपने आदेश में एनवीसीसी की कमेटी को रद्द कर आदेश दिया था कि एनवीसीसी का संपूर्ण कामकाज प्रशासक से पूछकर ही किया जाएगा, लेकिन मेहाडिया ने 15 फरवरी को एनवीसीसी की अोर से एनसीएलएटी में एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ एक अपील दायर की, जिसके बाद प्रशासक ने अश्विन मेहाडिया और रामअवतार तोतला को पत्र लिखकर तुरंत प्रभाव से एनसीएएलटी में दाखिल अपील वापस लेने के लिए कहा और जवाब मांगा है। 17 फरवरी को एनवीसीसी और अश्विन मेहाडिया की ओर से एनसीएएलटी में दाखिल याचिका वापस ली गई। अश्विन मेहाडिया ने खुद के नाम से दायर अपील भी वापस ले ली और कोर्ट से इस मामले में अपना पक्ष रखने की इजाजत मांगी। कोर्ट ने अश्विन मेहाडिया को 2 सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने की इजाजत दी। उसी प्रकार प्रतिवादी दीपेन अग्रवाल को आक्षेप का जवाब देने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया। इस मामले में एनसीएएलटी 4 सप्ताह के भीतर अपना फैसला सुनाएगी। 
 

Created On :   21 Feb 2023 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story