कलेक्टर के पत्र से मोहन्द्रा नगर पंचायत की सुगबुगाहट फिर शुरू
डिजिटल डेस्क,मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा को नगर पंचायत बनाने के लिए काफी लंबे समय से मांग उठ रही है। जिसमें एक बार फिर कलेक्टर पन्ना का एक पत्र वायरल होने के बाद मोहन्द्रा को नगर पंचायत बनाने की सुगबुगाहट फिर से शुरू हो गई है। यह सुगबुगाहट चुनाव पूर्व मतदाताओं को रिझाने भर के लिए है या इस बार वाकई राजनैतिक और प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस प्रयास किए जाना है। हालांकि कलेक्टर कार्यालय पन्ना द्वारा जारी किए गए 1 मार्च 2023 के पत्र क्रमांक 1319/डीयूडीए/2023 में किए गए पत्राचार के बाद प्रशासनिक कामकाज के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। जिसमें कलेक्टर पन्ना द्वारा एक पत्र तहसीलदार सिमरिया को आदेश का पालन न करने के संबंध में लिखा गया है। तहसीलदार को लिखे पत्र में कलेक्टर पन्ना ने उल्लेख किया है कि तहसीलदार सिमरिया, मोहन्द्रा को नगर परिषद बनाए जाने हेतु मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 में दिए गए प्रावधान एवं विभागीय अधिसूचना क्रमांक 64-एफ-1-19-2009-18-3 की प्रति संलग्न कर प्रस्ताव सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अनुशंसा दो दिवस में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पन्ना को विशेष वाहक के हाथों भेजना सुनिश्चित करें। बहरहाल जुलाई 2018 में विकास यात्रा लेकर मोहन्द्रा आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर परिषद बनाने की घोषणा की थी। इस दौरान 5 सालों तक मोहन्द्रा को नगर पंचायत बनाए जाने की चर्चा बातों में ही केवल रही।
Created On :   7 March 2023 11:47 AM IST