कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास व स्वरोजगार दिलाने का करेंगे प्रयास : वडेट्टीवार 

Will try to provide rehabilitation and self-employment to leprosy patients: Vadettiwar
कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास व स्वरोजगार दिलाने का करेंगे प्रयास : वडेट्टीवार 
कुष्ठ पुनर्निर्माण सर्जरी शिविर कुष्ठ रोगियों के पुनर्वास व स्वरोजगार दिलाने का करेंगे प्रयास : वडेट्टीवार 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। कुष्ठ रोग को शीघ्र निदान और उचित उपचार से ठीक किया जा सकता है। कुष्ठ रोग के लिए कई दवाओं के कारण कुष्ठ रोगियों की संख्या घट रही हैं। वह दिन दूर नहीं जब देवी रोग जैसे कुष्ठ रोग इतिहास में जमा हो जाएंगे। कुष्ठ रोगियों को स्वरोजगार दिलाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने दिया। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कुष्ठ पुनर्निर्माण सर्जरी शिविर में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे। इस समय पालकमंत्री वडेट्टीवार ने आगे कहा कि बाबा आमटे ने आनंदवन में कुष्ठ रोगियों की अथक सेवा की। उन्हें अंधकार से गौरव की ओर ले गए।

आरएलटीआरआई रायपुर, एमएस आर्थो के डा. कृष्णमूर्ति कांबले और उनकी टीम आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से कुष्ठ रोग के कारण आंख, हाथ और पैर के घावों पर की निःशुल्क शल्यक्रिया करेंगे। उनका और उनकी टीम का यह काम सराहनीय है। कुष्ठ और आपरेशन के बाद की बीमारियों से उबरने वाले मरीजों को स्वरोजगार मुहैया कराने और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत देने के प्रयास किया जाएगा। इस समय जिलाधिकारी अजय गुल्हाने ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कुष्ठ पुनर्जीवन शल्य चिकित्सा शिविर कुष्ठ रोगियों के जख्मों को दूर कर उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगा। सर्जरी के बाद विकृति से उबरने वाले रोगियों के पुनर्वास और स्वरोजगार के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर शासकीय मेडिकल काॅलेज के अधिष्ठाता डाॅ. अशोक नितनवारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजकुमार गहलोत, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. संदीप गेदम, प्रकाश देवताले आदि उपस्थित थे।
 

Created On :   12 Nov 2021 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story