प्रस्ताव आता है तो युति के  बारे में विचार करूंगा

Will think about alliance if offer comes
प्रस्ताव आता है तो युति के  बारे में विचार करूंगा
कवाडे बोले प्रस्ताव आता है तो युति के  बारे में विचार करूंगा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। इन दिनों में देश में महाराष्ट्र की राजनीति चर्चा का विषय बनी है। हमारी पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी कांग्रेस के साथ आघाड़ी में थी। लेकिन न्याय नहीं मिला। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव में अनुभव अच्छा नहीं रहा। इसलिए खुद के बल पर आगामी चुनाव लड़ा जाएगा। अगर युति के लिए कोई पार्टी से सम्मानजनक प्रस्ताव आता है तो युति के लिए चर्चा करने की बात पीआरपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रा.जोगेंद्र कवाडे ने कही। 30 नवंबर को सुबह चंद्रपुर में िपरीपा प्रणित रमाई ब्रिगेड द्वारा महिला सक्षमीकरण सम्मेलन का आयोजन किया था।

सम्मेलन के उद्घाटक के रूप में कवाडे चंद्रपुर आए थे। दोपहर को रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्तालाप में उन्होंने कहा कि, अभी युति-आघाड़ी की राजनीति चल रही है। उन्होंने कहा कि, दलितों पर अत्याचार कम नहीं हुआ है। एट्रासिटी मामले में सजा मिलने में देरी हो रही है। इसलिए हमने फास्ट ट्रैक कोर्ट का निर्माण करने की मांग पहले व अभी की सरकार से की है। उन्होंने कहा कि, कानून का ठीक से उपयोग नही हो रहा है, जिससे सरकार ने उचित उपाय योजना करनी चाहिए।  ऐसे में दलित, आदिवासियों पर होनेवाले अत्याचार के मामलों काे जल्द निपटान के लिए 12 फास्ट ट्रैक कोर्ट शुरू करने की मांग उन्होंने सरकार से की। कवाडे ने कहा कि, दो वर्ष से पिछड़ावर्ग के छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप नहीं मिली है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। देश में चल रही जाति-धर्म की राजनीति रुकनी चाहिए और संविधान से प्रेरित सर्वधर्म समभाव की राजनीति हो, ऐसा भी कवाडे ने कहा। पत्र परिषद में राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जयदीप कवाडे के साथ अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 

Created On :   1 Dec 2022 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story