- Home
- /
- बंगाल में भाजपा का चुनावी चेहरा...
बंगाल में भाजपा का चुनावी चेहरा बनेंगे सौरव गांगुली ? बीजेपी ने कहा...
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस रैली में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली पीएम मोदी के साथ मंच साझा कर सकते हैं। हालांकि, इस खबर की पुष्टि बीजेपी और सौरव गांगुली दोनों नहीं की है।
क्या है खबर का स्त्रोत
बीजेपी ने अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है और न सौरव गांगुली की ओर से ऐसा कोई बयान सामने आया है। दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कोलकाता में कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अगर कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं और उनका स्वास्थ्य तथा मौसम संबंधी परिस्थितियां इसकी इजाजत देते हैं तो उनका स्वागत है।
खबर में खास
- पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे
- इस रैली में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के शामिल होने की संभावना है
- इस खबर की पुष्टि बीजेपी और सौरव गांगुली दोनों नहीं की है
- बीजेपी प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा है कि हम सौरव स्वागत करने के लिए तैयार हैं
- सौरव गांगुली को बीजेपी पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री का चेहरा बना सकती है
- सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पहले से लगाई जा रही हैं
- सौरव गागुंली के चुनावी चेहरा का बीजेपी का फायदा मिल सकता है
बीजेपी ने क्या कहा
सौरव गांगुली के पार्टी ज्वाइन करने को लेकर बीजेपी ने फिलहाल किसी भी तरह का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि बंगाल में बीजेपी में इस बात की चर्चा जोरों पर हैं। जब तक बीजेपी इस बात की अधिकारिक घोषणा नहीं कर देती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।
Created On :   3 March 2021 1:14 PM IST