किसानों का मजाक बर्दाश्त नहीं करेंगे 

Will not tolerate the jokes of farmers
किसानों का मजाक बर्दाश्त नहीं करेंगे 
आंदोलन की चेतावनी किसानों का मजाक बर्दाश्त नहीं करेंगे 

डिजिटल डेस्क,खामगांव । हाल ही में खामगांव में पोला त्योहार पर  मारपीट की घटना हुई।  गणपति बंदोबस्त की तालीम पुलिस ने अपर जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व तथा उपस्थिति में ली। उसी तरह आदि अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी बड़े पैमाने पर उपस्थित थे।  इस  साल की तालीम में पुलिस ने  एक तीर दो निशाने साधने का प्रयास किया। पुलिस ने तालीम में किसानों का मजाक कर उन्हें एक प्रकार से धमकाने का प्रयास किया । जिसका सत्याग्रह किसान संगठन ने विरोध किया व अपर पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त से किसानों से  माफी मांगने की  मांग जिला पुलिस अधीक्षक से  की। उसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक का तुरंत तबादला करने की मांग ई-मेल व्दारा मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे, गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर सत्याग्रह किसान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक कैलास फाटे ने की है। किसानों के हक के लिए सत्याग्रह किसान संगठन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।  

Created On :   10 Sept 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story