स्मार्ट फोन व प्रशिक्षण के बगैर नहीं लगाएंगे ‘एमएमएस’ एप सिस्टम पर हाजिरी

Will not put attendance on MMS app system without smart phone and training
स्मार्ट फोन व प्रशिक्षण के बगैर नहीं लगाएंगे ‘एमएमएस’ एप सिस्टम पर हाजिरी
चंद्रपुर स्मार्ट फोन व प्रशिक्षण के बगैर नहीं लगाएंगे ‘एमएमएस’ एप सिस्टम पर हाजिरी

डिजिटल डेस्क, नेरी (चंद्रपुर)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामरोजगार सेवकों को एमएमएस प्रणाली के माध्यम से एक या उससे अधिक मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी सुबह, दोपहर में लगाना सरकार ने अनिवार्य किया है। इस जटिल प्रकिया से ग्रामरोजगार सेवकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें स्मार्टफोन, नेटवर्क, अधूरे ज्ञान व तकनीकी दिक्कतों के कारण इस सिस्टम के माध्यम से हाजिरी लगाना संभव नहीं होने से रोजगार सेवकों ने स्मार्टफोन, रिचार्ज व प्रशिक्षण की मांग कर 11 जनवरी से कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी देकर मंगलवार 10 जनवरी को संवर्ग विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

 ग्रामरोजगार संगठन के अनुसार ‘एमएमएस’ एप के माध्यम से हाजिरी लगाने में काफी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही अगर शत प्रतिशत हाजिरी न होने पर व मजदूरों की मजदूरी नहीं मिलने पर रोजगार सेवक जिम्मेदार होगा। साथ ही रोजगार सेवक पद के निमार्ण के बाद से सरकार के निर्णय के अनुसार काम का स्वरूप अंशकालिक है। साथ ही अन्य काम करने की अनुमति है, लेकिन इस प्रणाली के कारण रोजगार सेवक को दिन भर इसी काम मे लगा रहना अनिवार्य होगा। ऐसे में रोजगार सेवकों को सरकार की ओर से पूर्णकालिक काम का वेतन देने की मांग ग्रामरोजगार संगठन ने की है।

 चंद्रपुर जिला जंगल व्याप्त होने से मोबाइल नेटवर्क एक बड़ी समस्या है इसलिए ऑनलाइन हाजिरी लगाना संभव नहीं है। साथ ही लंबित मांगों को लेकर सरकार को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी अनदेखी की जा रही है। ग्रामरोजगार सेवकों की प्रमुख मांगों में ग्रामरोजगार सेवकों की पूर्णकालिक नियुक्ति,  निश्चित वेतन, ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से हाजिरी लगाने के लिए स्मार्टफोन, रिचार्ज और प्रशिक्षण,  2022 का मानधन, विगत 3 वर्ष का पूरा खर्च व प्रोत्साहन भत्ता दंे, इन प्रमुख मांगों को लेकर ग्रामरोजगार संगठन ने 11 जनवरी से काम बंद आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस संबंध में संवर्ग विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अध्यक्ष देवीदास दैवले, महादेव नन्नावरे, बंडू मुरकुटे, पुरुषोत्तम मेश्राम, पंढरी नन्नावरे, दुर्योधन गजभिये, चावरे, सोनवाने, कुंभारे व रोजगार सेवक उपस्थित थे।
 

Created On :   11 Jan 2023 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story