शराब, सुगंधित तंबाकू विक्रेताओं को देंगे नोटिस

Will give notice to liquor, flavored tobacco vendors
शराब, सुगंधित तंबाकू विक्रेताओं को देंगे नोटिस
गड़चिरोली शराब, सुगंधित तंबाकू विक्रेताओं को देंगे नोटिस

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। चामोर्शी तहसील के अनखोडा के ग्राम पंचायत कार्यालय में तंबाकूमुक्त जिला विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिला शराब व तंबाकूमुक्त करने ग्रापं समिति सक्रिय करने के लिए सरपंच रेखा येलमुले की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। शराब व सुगंधित तंबाक विक्रेताओं को नोटिस देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस दौरान ग्रापं समिति पुनर्गठित की गई। ग्रापं अधिनियम के अनुसार शराब व तंबाकू बिक्री बंदी के लिए कौन से कानून हंै। ग्रापंचायत समिति को मुक्तिपथ की ओर से दिए मार्गदर्शक जानकारी तहसील संगठक आनंद इंगले ने दी। गांव में शराबबंदी करने के लिए गांव संगठन को आवश्यकता के अनुसार सहयोग करना, गांव संगठन की मांग के अनुसार कृति का नियोजन करना, शराब व तंबाकू विक्रेताओं को नोटिस देना आदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया। इस समय उपसरपंच वसंत चौधरी, प्रधानाध्यापक एस. पी. सलामे, पुलिस पटेल अशोक चहारे, ग्रापं सदसय दिलीप कुरटकार, संध कुकडकार, स्वास्थ्य सेविका राठोड, आशा स्वयंसेविका छाया निमसरकार, ललिता चहारे, नर्मदा निमसरकार, लीला कुरवटकार, रवींद्र कोहपरे, भंतेजी निमसरकार, सविता कस्तुरे, ग्रामसेवक बारसागडे, युवा कार्यकर्ते राहुल नायगमकर, सोहन तिमाडे आदि उपस्थित थे। 

Created On :   30 May 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story