- Home
- /
- चिनेगांव-पलसगढ़ वनक्षेत्र में जंगली...
चिनेगांव-पलसगढ़ वनक्षेत्र में जंगली हाथियों ने डाला डेरा
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा. (गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले कुछ दिनों से कुरखेड़ा तहसील के पलसगढ़-चिनेगांव वन क्षेत्र में दाखिल होकर उत्पात मचाया है। हाथियों का झुंड कुरखेड़ा तहसील के चिनेगांव-पलसगढ़ वन क्षेत्र में होकर किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। बता दें कि, पिछले 17 दिनों से हाथियों का झुंड गड़चिरोली जिले के वनक्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिसके कारण वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारी एक्शन मोड पर कार्य कर रहे हंै। वर्तमान में हाथियों का झुंड कुरखेड़ा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत चिनेगांव-पलसगढ़ वन क्षेत्र में होने की जानकारी है। इसके पहले हाथियों ने चिनेगांव-पलसगढ़ क्षेत्र में उत्पात मचाकर अनेक किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
Created On :   26 Dec 2022 3:04 PM IST