जंगली हाथियों ने कोरची में मचाया उत्पात, खदेड़ने पहुंची टीम को भी छका रहे

Wild elephants created a ruckus in Korchi, they were also evading the team that arrived
जंगली हाथियों ने कोरची में मचाया उत्पात, खदेड़ने पहुंची टीम को भी छका रहे
दहशत जंगली हाथियों ने कोरची में मचाया उत्पात, खदेड़ने पहुंची टीम को भी छका रहे

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)। ओड़िशा से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले आठ दिनों से कोरची तहसील में उपद्रव मचा रखा है। हाथियों पर नजर रखने और उन्हें खदेड़ने के लिए वनविभाग ने पश्चिम बंगाल की हुल्ला टीम यहां बुलाई है, लेकिन हाथियों का विचरण कोरची के वनक्षेत्र में होने के बाद भी एक सप्ताह से यह टीम गोंदिया में ही मौजूद रही। फलस्वरूप वनविभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाया जा रहा है। टीम के चार सदस्य गुरुवार की शाम कोरची वनक्षेत्र में दाखिल होने की जानकारी होकर सभी सदस्यों ने रातभर जंगली हाथियों पर नजर बनाए रखी। वर्तमान में हाथियांे के झुंड ने मालेवाड़ा वन परिक्षेत्र के जंगल में प्रवेश करने की जानकारी क्षेत्र सहायक घनश्याम वालदे ने दी है। यहां बता दें कि, बुधवार की रात को जंगली हाथियों के झुंड ने कोरची तहसील के प्रतापगढ़ गांगीन गांव में प्रवेश करते हुए 4 मकान को ध्वस्त कर दिया था। घटना के बाद शुक्रवार को देसाईगंज वनविभाग के सहायक वनसंरक्षक मनोज चव्हाण ने नुकसानग्रस्त क्षेत्र को भेंट देकर जायजा लिया। साथ ही उन्होंने नागरिकों से जंगल की ओर न जाने की अपील भी की। हुल्ला टीम के सदस्यों की भाषा और उनकी हरकत हाथियों को समझ आती है। टीम के सदस्य हाथी के करीब जाकर उन्हें रास्ता दिखाने में भी माहिर हैं। फलस्वरूप हुल्ला टीम को पूरा समय हाथी बाधित इलाकों में देना आवश्यक है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से कोरची तहसील के लेकुरबोड़ी, ढोलीगोटा, प्रतापगढ़, गांगीन और अन्य इलाकों में नुकसान की घटना होने के बाद भी यह टीम गोंदिया में ही थी। गुरुवार को टीम के चार सदस्य प्रतापगढ़, गांगीन क्षेत्र में पहुंचने की जानकारी है। गुरुवार की रात भर टीम के सदस्यों ने हाथी को मार्ग दिखाने का कार्य किया। वर्तमान में हाथियों का लोकेशन मालेवाड़ा वनक्षेत्र होने की जानकारी मिली है। उधर गुरुवार की रात भर जंगली हाथियों के झुंड ने किसी भी स्थान पर नुकसान की किसी घटना काे अंजाम नहीं दिया।
 

Created On :   29 Oct 2022 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story