जंगली हाथियों ने फिर उजाड़े तीन आशियाने 

Wild elephants again destroyed three houses
जंगली हाथियों ने फिर उजाड़े तीन आशियाने 
गड़चिरोली जंगली हाथियों ने फिर उजाड़े तीन आशियाने 

डिजिटल डेस्क, धानोरा(गड़चिरोली)। तहसील के मुरूमगांव वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है।  हाथियों के झुंड ने क्षेत्र के दराची और मोरेभट्‌टी गांव में प्रवेश किया। दोनों गांवों में जंगली हाथियों ने कुल 3 मकान को ध्वस्त कर दिया। हाथियों का झुंड रात भर गांव परिसर में ही रहने के कारण दोनों गांवों के नागरिकों ने रविवार की पूरी रात जागकर काटी। इस बीच मुख्य वनसंरक्षक डा. किशोर मानकर के निर्देश पर मुरूमगांव वनक्षेत्र में वनकर्मियों की गश्त को बढ़ा दिया गया है। 
बता दें कि, शनिवार की रात को हाथियों के इसी झुंड ने येरमागढ़ गांव में प्रवेश कर 2 मकान को ध्वस्त कर दिया था।

येरमागढ़ के बाद रविवार सुबह से हाथियों का झुंड दराची और मोरेभट्‌टी गांव परिसर में विचरण कर रहा था।  इसकी सूचना वनविभाग के कर्मचारियों को मिलते ही टीम ने दोनों गांवों में पहुंचकर नागरिकों को सतर्क रहने की सूचना दी थी। साथ ही हाथियों पर अपनी पैनी नजर भी बना रखी थी लेकिन रात होते ही पहले हाथियों के झुंड ने दराची गांव में प्रवेश कर एक मकान को पूरी तरह धराशायी कर दिया। दराची गांव से सटकर ही मोरेभट्‌टी गांव है। इस गांव में भी हाथियों ने प्रवेश कर दो मकान को ध्वस्त कर दिया।

हाथियों का झंुड गांव में प्रवेश करने से दोनों गांवों के नागरिकों में दहशतपूर्ण माहौल है। दहशत के चलते ग्रामीणों ने रविवार की पूरी रात जागकर काटी।   बता दें कि, हाथियों पर नजर रखने के लिए पश्चिम बंगाल की टीम क्षेत्र में पहुंची है। इस टीम के अधिकारी 24 घंटे हाथियों पर अपनी नजर बनाए हुए हंै। हाथियों को खदेड़ने से वे और भी आक्रामक हो सकते हैं। इस कारण हाथियों पर केवल नजर रखी जा रही है। सोमवार की सुबह दोनों गांवों के नागरिकों ने वनविभाग से सुरक्षा की अपील की है। वनविभाग के अधिकारियों के निर्देश पर मुरूमगांव वन परिक्षेत्र कार्यालय की वनकर्मियों की अतिरिक्त टीमों को दराची और मोरेभट्‌टी गांव क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किये जाने की जानकारी मिली है। 


 

 
 


 

Created On :   23 Aug 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story