- Home
- /
- गला रेतकर हत्या मामले में मृतक की...
गला रेतकर हत्या मामले में मृतक की पत्नी हिरासत में
डिजिटल डेस्क, अमरावती। तलेगांव दशासर के सातेफल परिसर में मंगलवार की शाम एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। जहां मृतक के बड़े भाई ने अपने ही बहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक सातेफल निवासी गजानन किसन मंडले (35) की मंगलवार की शाम 6 बजे घर पर लाश दिखाई दी थी। जहां किसी व्यक्ति ने धारदार शस्त्र से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। लेकिन यह घटना सामने आते ही मृतक गजानन के बड़े भाई ने पुलिस थाने में जाकर मृतक की पत्नी पर आरोप लगाए थे कि महिला के अनैतिक संबंधों को लेकर उसके छोटे भाई की हत्या की गई है। तलेगांव दशासर पुलिस ने नीता मंडले के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था। लेकिन महिला की गिरफ्तारी नहीं की गई थी। बुधवार की शाम मृतक गजानन मंडल के अंतिम विधि के पश्चात पुलिस जांच में जुटी। पुलिस ने नीता मंडले को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू की है। जबकि नीता मंडले व कुछ संदिग्ध लोगों के सीडीआर खंगाले जा रहे हंै। लेकिन गजानन की हत्या को लेकर पुलिस द्वारा जांच शुरू रहने से किसी प्रकार का खुलासा अब तक नहीं किया गया है।
Created On :   11 Nov 2022 2:45 PM IST