- Home
- /
- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को...
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जिंदा जलाया
डिजिटल डेस्क, बीड । जला हुआ शव मिलने के मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त
जानकारी के मुताबिक बीड जिले के केज तहसील के लाडेगांव परिसर में 3 अप्रैल 2022 को पुलिस को जला हुआ शव बरामद हुआ था। जिसकी जांच आईपीएस अधिकारी पंकज कुमावत कर रहे थे । जांच के दौरान रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर कुछ तथ्य सामने आए। मृतक की पत्नी पर शक आने पर पुलिस ने जांच तेज कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी पत्नी सुमिदा विठ्ठल धायगुडे ( 33) व प्रेमी रामदास किशन शितलकर (23) औरंगपुर निवासी दोनों सचाई उगली। दोनों ने अपना अपराध कबूल किया । पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच आईपीएस अधिकारी पंकज कुमावत कर रहे हैं ।पति को जिंदा जलाने वाले पत्नी सहित प्रेमी को गिरफ्तार करने से हड़कंप मच गया है ।
Created On :   28 April 2022 2:48 PM IST