- Home
- /
- रसूखदारों की चौखट पर रुका था...
रसूखदारों की चौखट पर रुका था चौड़ीकरण,छह करोड़ की जमीन से हटाया अवैध कब्जा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। रसूखदारों के रसूख के आगे पिछले छह महीने से शिवपुरी-खजरी सडक़ चौड़ीकरण का काम रुका पड़ा था। करोड़ों की कीमती जमीन को खाली करने की बजाय रसूखदार प्रशासन पर पॉलिटिकल दबाव बना रहे थे। बुधवार सुबह राजस्व, पुलिस और नगर निगम के संयुक्त दल ने कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ की कीमती जमीन को अवैध अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। सुबह 7 बजे से शुरु हुई कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। इस दौरान पूरे क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था।
खजरी चौक से लेकर शिवपुरी तक सडक़ चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है, लेकिन शिक्षक नगर में 14 अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर गौदाम से लेकर भवन निर्माण तक कर लिया था। प्रशासन ने इन्हें हटाने का अल्टीमेटम् दिया, लेकिन इसके बाद भी ये हटने के लिए तैयार नहीं थे। बुधवार को प्रशासन की संयुक्त टीम ने सुबह 7 बजे पहुंचकर यहां कार्रवाई शुरु कर दी। 14 अतिक्रमणकारियों के अवैध अतिक्रमण तोड़ते हुए 16300 वर्गफुट कीमती जगह को मुक्त कराया गया। इस जमीन का बाजार मूल्य 6 करोड़ 25 लाख रुपए हैं।
छह के व्यावसायिक प्रतिष्ठान,8 की बाउंड्रीवाल हटाई
अतिक्रमणकारियों द्वारा मुख्य सडक़ की सरकारी जमीन पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स से लेकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया था। प्रशासनिक टीम ने 6 अतिक्रमणकारियों के व्यावसायिक प्रतिष्ठान और 8 अतिक्रमणकारियों की बाउंड्रीवाल तोड़ी है। सबसे बड़ी कार्रवाई राय बैकरी के संचालक पर हुई। संचालक द्वारा सरकारी जमीन पर आलीशान व्यावसायिक दुकान का संचालन किया जा रहा था।
सात बार जनसुनवाई में हो चुकी थी शिकायत
सडक़ निर्माण में बाधा बने 14 अतिक्रमणकारियों की शिकायत सात बार जनसुनवाई में खजरी व शिक्षक कॉलोनी के स्थानीय लोग कर चुके थे। खजरी चौक से शिवपुरी तक बन रही इस सडक़ का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत हो चुका था, लेकिन सिर्फ इन 14 अतिक्रमणकारियों की वजह से 10 प्रतिशत काम में बाधा आ रही थी।
इतने वाहन लगे कार्रवाई में
- 4 जेसीबी मशीन कार्रवाई के लिए लगाई गई।
- 2 पोकलेन मशीन देर शाम तक हटा रही थी कब्जा
- 10 डंपर मटेरियल को मौके से हटाने के लिए लगाए गए
- 3 ट्रेक्टर सुबह से हटा रहे थे अतिक्रमण का मलबा
इन पर हुई कार्रवाई
व्यावसायिक संचालक:
- महेंद्र सिंह राठोर पिता प्रतापसिंह राठोर
- नारायण प्रजापति पिता रंगलाल प्रजापति
- उमाशंकर राय पिता शोभाराम राय
- नितिन शुक्ला पिता किशोर शुक्ला
- राहुल भसीन पिता महेश भसीन
- सरोज वर्मा पति मोहनसिंह वर्मा
आवासीय निर्माण:
- चंद्रशेखर पिता कल्लूराम वारापात्रे
- आरजी कुम्भारे
- संजय निमजे पिता विठठलराव
- कुलविंदर सिंह
- किरण पति मोहनसिंह युवनाती
- गणपति पिता सावन्या देशमुख
- जेएन उईके पिता मानिकलाल उईके
- आरसी मंडराह
इनका कहना है...
- इंडस्ट्रियलिस्ट एरिया से लगी जमीन पर व्यावसायिक निर्माण करते हुए सडक़ निर्माण बाधित किया जा रहा था। 14 अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई बुधवार को की गई है।
अतुलसिंह
एसडीएम, छिंदवाड़ा
Created On :   3 Nov 2022 5:50 PM IST