जो कई फिल्मों में भी निभा चुके है रोल, अनिरूद्ध से टकराए सपा विधायक प्रभुनारायण

Who has also played a role in many films, SP MLA Prabhunarayan collides with Anirudh
जो कई फिल्मों में भी निभा चुके है रोल, अनिरूद्ध से टकराए सपा विधायक प्रभुनारायण
यूपी के असली सिंघम जो कई फिल्मों में भी निभा चुके है रोल, अनिरूद्ध से टकराए सपा विधायक प्रभुनारायण
हाईलाइट
  • खाकी से टकराई नेतागिरी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ।  उत्तरप्रदेश के चंदौली में समाजवादी पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प  देखकर आपको सिंघम मूवी की याद आ जाएगी। यूपी के चंदौली के रामगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रोग्राम था। अपनी कुछ समस्याओं को लेकर सपा विधायक प्रभुनारायण यादव के नेतृत्व में  सपा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस के रोकने पर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच  हाथापाई और धक्का मुक्की होने लगी। सपा कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करनेा पड़ा।

खादी खाकी में टकराव

अपने सख्त और कड़े तेवर के लिए जाने वाले यूपी  पुलिस के अनिरूद्ध की जहां भी पदस्थापना हुई है। वो काफी चर्चा में रहे है। अनिरूद्ध सिंह पुलिस ड्यूटी के साथ साथ तमाम तरह की सोशल एक्टिविटीज भी की है। पहले वाराणसी फिर बदायूं उसके बाद चंदौली में अनिरूद्ध का ट्रांसफर हुआ है। और यही एसपी विधायक प्रभु नारायण यादव से झड़प हुई है। इस मामले में प्रभु नारायण यादव और सपा नेता संतोष यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के विरोध में मुकदमा दर्ज किया है।

खाकी के सपोर्ट में लोग

सकलडीहा सर्किल के डिप्टी एसपी अनिरूद्ध सिंह के साथ समाजवादी पार्टी के एमएलए प्रभु नारायण यादव ने ना सिर्फ धक्का मुक्की की , बल्कि उनके सिर में अपने सिर से कई बार टक्कर भी मारी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डिप्टी एसपी अनिरूद्ध सिंह के सपोर्ट में जबरदस्त तरीके से सोशल अभियान भी शुरू हो गया। लोग डिप्टी एसपी सिंह के पक्ष में नजर आ रहे है।  #isuooortcopanirudh ट्रेंड करने लगा।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में चर्चित अनिरूद्ध सिंह

इलाहाबाद विवि से पढ़ाई करने वाले यूपी के जालौन जिले के अनिरूद्ध ने 2001 में यूपी पुलिस में ज्वॉइन की और एसआई बने। उनकी पहली पोस्टिंग वाराणसी में हुई। अनिरूद्ध वाराणसी जौनपुर चंदौली समेत कई जिलों में पदस्थ रह चुके है। अनिरूद्ध सिंह उस समय अधिक चर्चा में आए जब उन्होंने खूँखार नक्सली संजय कोल का एनकाउंटर किया था। उसके बाद अनिरूद्ध सिंह से कई एनकाउंटर किए। अनिरूद्ध एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में चर्चित है।

यूपी के सिंघम 
उत्तरप्रदेश में अनिरूद्ध सिंह को सिंघम के रूप में जाना जाता है। उन्होंने पुलिस में नौकरी के साथ साथ फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। हालांकि फिल्मी कैरियर से ज्यादा अनिरूद्ध रियल लाइफ में सिंघम की भूमिका निभाते है। अनिरूद्ध सिंह ने गंस आफ बनारस, डॉक्टर चक्रवर्ती, वेब सीरीज द रेडलैंड में भी एक्टिंग की है। 
 

Created On :   6 Dec 2021 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story