अतिक्रमण हटाते समय परदेशी ने किया आत्मदाह का प्रयास

While removing the encroachment, the foreigner attempted self-immolation
अतिक्रमण हटाते समय परदेशी ने किया आत्मदाह का प्रयास
खामगांव अतिक्रमण हटाते समय परदेशी ने किया आत्मदाह का प्रयास

डिजिटल डेस्क, खामगांव। स्थानीय रेलवे गेट समीप दीवानी न्यायाधीश के शासकीय निवास स्थान  पर लक्ष्मी रामचंद्र परदेशी  नामक वृध्द महिला ने अतिक्रमण किया है। अतिक्रमण हटाने के लिए इसके पहले भी कुछ समय प्रयास किए गए लेकिन किसी न किसी कारणवश अतिक्रमण हटा न सके। इस बार तहसीलदार तथा तहसील दंडाधिकारी ने 4 नवंबर तक अतिक्रमण  हटाने के संदर्भ में नोटिस दिया लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा तो   तहसीलदार के साथ उनकी टीम पहुंची। टीम में नायब तहसीलदार हेमंत पाटील , मंडल अधिकारी के एम. रत्नपारखी पि. राजा ने पुलिस सरंक्षण में शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे दौरान अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया। लेकिन अतिक्रमणधारक वृध्द महिला के पुत्र दीपक परदेशी ने खुद के शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया थ।   पुलिस ने दीपक परदेशी को आत्मदाह से रोककर हिरासत में लिया एवं शहर पुलिस थाने में लाया ।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   5 Nov 2022 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story