ट्रेन गुजरते वक्त थर-थर कांपता है करकेली रेलवे स्टेशन का जर्जर फुटओवर ब्रिज

While passing the train, footover bridge of the karkeli railway station starts vibrating
ट्रेन गुजरते वक्त थर-थर कांपता है करकेली रेलवे स्टेशन का जर्जर फुटओवर ब्रिज
ट्रेन गुजरते वक्त थर-थर कांपता है करकेली रेलवे स्टेशन का जर्जर फुटओवर ब्रिज

डिजिटल डेस्क करकेली उमरिया । अनूपपुर लिले का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन करकेली में यात्रि सुविधाओं की बेहद कमी है । यहां से जब ट्रेन गुजरती है तब स्टेशन का एकमात्र फुटओवरब्रिज थर - थर कांपने लगता है । जनपद अंतर्गत 107 ग्राम पंचायत की तकरीबन 50 हजार से अधिक की आबादी रेल सुविधा के लिए तरस रही है। जनपद मुख्यालय का रेलवे स्टेशन जीर्णोद्धार की राह तका रही है। प्लेटफार्म से लेकर जर्जर ओवरब्रिज, शेड व अन्य आवास विस्तार का प्लान सालों से अटका हुआ है। सुविधाओं के अभाव में प्रतिदिन सैकड़ों रेल यात्री किराया लगाकर आसपास के स्टेशन से जाकर रेल यात्रा का लाभ लेने मजबूर हैं।
बताया जाता है करकेली रेलवे स्टेशन में केवल पैसेंजर व चंद एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज है। प्लेटफार्म में पानी से लेकर शौचालय की काम चलाऊ व्यवस्था है। रिजर्वेशन काउण्टर से लेकर प्लेटफार्म में शेड सालों से नहीं बढ़ाये गये। प्लेटफार्म क्रमांक एक की ऊंचाई इतनी कम है कि टे्रन आने पर पूर्व में एक महिला हादसे का शिकार हो चुकी है। यही नहीं प्लेटफार्म में शेड न होने से खुलेआसमान के नीचे आवागमन करना पड़ता है। महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन करकेली में यात्रि सुविधाओं की बेहद कमी है । आबादी रेल सुविधा के लिए तरस रही है।
कांपता है फुटओवर ब्रिज
करकेली रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म से आगवामन के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण हुआ है। तकरीबन 30-40 साल पहले ब्रिज अपनी आयु पूर्ण कर चुका है। चौड़ाई कम होने के चलते कई बार पिलर से यात्री टकराकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके हैं।  नीचे टे्रन के गुजरने से ऊपर ब्रिज कांपता है। नव निर्माण न होने से भविष्य में हादसे की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
इनका कहना है
आबादी के हिसाब से रेल सुविधाएं शीर्ष स्तर से बढ़ाई जा रही हैं। मैं अभी नया आया हूं। निर्देशानुसार स्टेशन में कार्य कराये जा रहे हैं।
कराये जा रहे हैं।
एमआर मीणा, स्टेशन प्रबंधक करकेली

 

Created On :   15 Feb 2018 4:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story