ससुरालवालों ने खेत में मजदूरी करवाने भेजा तो नवविवाहिता ने कर ली खुदकुशी 

When the in-laws sent them to work in the field, the newlyweds committed suicide
ससुरालवालों ने खेत में मजदूरी करवाने भेजा तो नवविवाहिता ने कर ली खुदकुशी 
पति और सास गिरफ्तार  ससुरालवालों ने खेत में मजदूरी करवाने भेजा तो नवविवाहिता ने कर ली खुदकुशी 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शादी को दो माह पूर्ण होने के पहले ही विवाहिता को पति व सास द्वारा खेत में काम कर पैसे लाकर देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे तंग आकर विवाहिता ने जहर गटक कर खुदकुशी कर ली। मृतक के परिजन द्वारा वरुड़ थाने में शिकायत करने के पश्चात   आरोपी पति और सास को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शादी के बाद पारिवारिक विवाद के मामलोें में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। जिसमें अधिकतर दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता है। जिससे कई बार संबंधित महिला मौत को गले लगा बैठती है। इसी तरह वरुड़ थाना क्षेत्र के मोरचंुद निवासी मंगेश प्रकाशराव धाडसे नामक युवक के साथ वैशाली धाडसे का विवाह रीति-रिवाज से 20 अगस्त को किया गया था।

 शादी के कुछ दिनों तक ससुराल के सभी लोग अच्छे से बर्ताव कर रहे थे, लेकिन एक माह गुजरने के बाद उसका पति मंगेश व उसकी सास प्रमिला धाडसे वैशाली को खेत में काम कर पैसे लाकर देने के लिए तंग कर रहे थे। जबकि वैशाली किसी अच्छी जगह पर नौकरी करने का सपना देख रही थी, लेकिन पैसे के लालच में उसका पति व सास उससे मारपीट करते थे और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इस बात से तंग आकर 14 अक्टूबर की रात वैशाली ने ससुराल में चूहे खाने की दवा खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। हालत नाजुक होने से उसे अमरावती रेफर किया गया, लेकिन 15 अक्टूबर की रात वैशाली की मौत हो गई। जब यह सारा किस्सा वैशाली के माता पिता को पता चला तो उसकी मां ने सोमवार की रात वरुड़ थाने में पहंुच खुदकुशी के लिए उकसाने हेतु शिकायत दी। पुलिस ने मंगेश धाडसे व सास प्रमिला धाडसे के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 

Created On :   19 Oct 2022 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story