रिक्शा से घर नहीं छोड़ा तो चालक पर चलाया चाकू, आरोपी गिरफ्तार  

When he did not leave the house from the rickshaw, the driver was stabbed, the accused arrested
रिक्शा से घर नहीं छोड़ा तो चालक पर चलाया चाकू, आरोपी गिरफ्तार  
आतंक रिक्शा से घर नहीं छोड़ा तो चालक पर चलाया चाकू, आरोपी गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। रिक्शा में घर पर नहीं छोड़ने पर क्रोधित युवक ने रिक्शा चालक पर चाकू से हमला करने की घटना आजाद चौक में हुई। जिन्सी पुलिस ने हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज कर हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।  रिक्शा चालक शेख अयाज अहमद (25 नारेगांव) आजाद चौक स्थित अरमान फर्नीचर दुकान के सामने से घर पर जलाने के लिए लकड़ियां लेकर जाने के लिए इकट्ठा कर रहा था।

तब फरहान फारुख शेख (30, बायजीपुरा) ने उससे रिक्शा में बायजापुरा में छोड़ने के लिए कहा, लेकिन अयाज के मना करने पर फरहान ने गालीगलौज कर सीने पर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिन्सी थाने के अधिकारी,कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे आैर फरहान को हिरासत में ले लिया। घायल अयाज का अस्पताल में इलाज जारी है। घायल अयाज के बहनाेई शेख शाहरुख की शिकायत पर हमलावर फरहान के खिलाफ जिन्सी पुलिस थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। जांच पीएसआई शेख हारून कर रहे हैं।

Created On :   21 Aug 2021 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story